दरभंगा की गौरा बौराम सीट पर चुनावी घमासान तेज हो गया है, जहां RJD और VIP के बीच सीट बंटवारे को लेकर अजीब स्थिति पैदा हो गई है. इस बीच स्थानीय लोगों से चुनावी माहौल पर बात की गई जहां महिलाओं ने अपनी राय रखी. एक महिला ने कहा कि 'यहां पर कोई नहीं आता न ही कुछ करता है.'