बिहार के मोकामा में जन सुराज पार्टी के नेता दुलारचंद यादव की दिनदहाड़े हत्या से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. इस मामले में बाहुबली और जेडीयू (एनडीए) प्रत्याशी अनंत सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. दुलारचंद के परिवार वालों का आरोप है कि 'गोली अनंत सिंह की तरफ से चलाई गई है'.