बिहार चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 'वोटर अधिकार यात्रा' के जरिए लगातार चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि 'आयोग अब चुनाव आयोग नहीं रह गया है, वो गोदी आयोग रह गया.' विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग बीजेपी के एक कार्यकर्ता की तरह काम कर रहा है.