बिहार के सियासी रण में मुकाबला तेजस्वी यादव बनाम एनडीए है, जहां आरजेडी के लिए यह चुनाव अस्तित्व और साख की लड़ाई बन गया है. तेजस्वी बेरोजगारी, पलायन और महंगाई को मुद्दा बनाकर 'जनराज' का वादा कर रहे हैं जबकि तेजस्वी के सामने पार्टी की साख बचाने, वोट बैंक को एकजुट रखने और 'जंगलराज' की छवि से बाहर निकालने की तिहरी चुनौती है.