दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे हर घर को साफ पानी मिलेगा. इसकी शुरुआत आज से हो गई है. केजरीवाल ने कहा कि 2015 में जब हमने दिल्ली की सरकार संभाली थी. उस समय 50 से 60 फीसदी दिल्ली में टैंकर्स से पानी जाता था.