योगी के 'पप्पू-टप्पू-अप्पू' के जवाब में अखिलेश का तंज, बोले- बिहार को गप्पू और चप्पू से बचाना है

सोमवार को दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला था. सीएम योगी ने महात्मा गांधी के तीन बंदरों का ज़िक्र करते हुए विपक्ष पर तंज कसा था.

Advertisement
बिहार के चुनाव रण में अखिलेश यादव बनाम सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo-PTI) बिहार के चुनाव रण में अखिलेश यादव बनाम सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

बिहार चुनाव के प्रचार में INDIA ब्लॉक और एनडीए के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. सोमवार को दरभंगा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन पर जमकर हमला किया. 

उन्होंने महात्मा गांधी के तीन बंदरों का ज़िक्र करते हुए महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) के तीन 'बंदर' बताए- पप्पू, टप्पू और अप्पू. इस तंज पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने तुरंत पलटवार किया है. 

Advertisement

अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट लिखी, जिसे सीधे तौर पर योगी आदित्यनाथ को जवाब माना जा रहा है. अखिलेश ने लिखा, "जो लोग आईना देखकर आते हैं. उन्हें हर तरफ़ बंदर नज़र आते हैं. बंदर की टोली में बैठा दिये जाएं. तो अलग नजर भी नहीं आते हैं!"

अखिलेश का पलटवार

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

सिवान में अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, "हमें बिहार को 'गप्पू' और 'चप्पू' से बचाना है." उन्होंने आरोप लगाया कि NDA "बिहार को गिरवी रखना चाहता है" और "वे घबराए हुए हैं." अखिलेश ने कहा कि तेजस्वी यादव के नौकरियों और महिलाओं को ₹2500 सम्मान राशि देने के वादे से वे चिंतित हैं.

यह भी पढ़ें: बक्सर में गरजे योगी आदित्यनाथ, बोले- राम मंदिर की जगह अस्पताल मांगने वाले मूर्ख हैं

Advertisement

अखिलेश ने भाजपा पर तीखा तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी गप्पू का मामला है." उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा ने चांद पर जमीन देने, बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने और करोड़ों नौकरियां पैदा करने का वादा किया था.सपा प्रमुख ने कहा, "वे वे लोग हैं जिन्हें अमेरिका ने चोट पहुंचाई है. अमेरिका उन्हें डरा रहा है, इसलिए वे इस तरह की रणनीति का सहारा लेंगे ताकि चुनाव में उनकी विफलता पर बहस न हो." उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बड़े 'गप्पू' और उनके 'चप्पू' हैं, और बिहार की जनता इस बार 'समरसता' चुनेगी.

योगी ने दिया था ये बयान

इससे पहले, दरभंगा/केवटी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था, "गांधी जी ने तीन बंदरों को उपदेश दिया था-'बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो.' लेकिन आज इंडी गठबंधन के तीन और बंदर आ गए हैं. ये तीन बंदर हैं: पप्पू, टप्पू और अप्पू."योगी ने आगे कहा, "पप्पू सच नहीं बोल सकता... टप्पू सही को देख नहीं सकता और अप्पू सच नहीं सुन सकता..." उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग "परिवार के माफिया को बहला-फुसलाकर और उन्हें अपना चेला बनाकर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं."

Advertisement

सीएम योगी ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने बिहार में जाति को जाति से लड़ाया और पूरी व्यवस्था को बंदूक और पिस्तौल से कलंकित कर दिया. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो "घुसपैठियों को आमंत्रित करते हैं" और "राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर" करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement