'ये जीत नहीं, वोट की लूट है...', UP उपचुनाव के नतीजों पर बोले चंद्रशेखर आजाद

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि सपा को सिर्फ 2 सीटों पर जीत नसीब हुई. इस जीत पर अब बिजनौर के नगीना से लोकसभा संसाद चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
Bhim Army Chandrashekhar (File Photo) Bhim Army Chandrashekhar (File Photo)

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि सपा को सिर्फ 2 सीटों पर जीत नसीब हुई. वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी व उसके सहयोगी दलों को बंपर जीत मिली है. बीजेपी की इस जीत को लेकर बिजनौर के नगीना से लोकसभा संसाद चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी है.

यह जीत नहीं, बल्कि वोटों की लूट है: चंद्रशेखर आजाद

Advertisement

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह जीत नहीं है क्योंकि उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल नहीं की है बल्कि वोटों की लूट की है. इसलिए मैं इसे जीत नहीं मानता... मैं इसे लूट मानता हूं. इस जीत पर बीजेपी खुश हो सकती है लेकिन हम इसको जीत नहीं मानते. यह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर सिर्फ वोटों की लूट की गई है.

यह भी पढ़ें: UP उपचुनाव में जीत के बाद सीएम योगी ने दोहराया 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा

उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र और यूपी में काफी मेहनत की और हम कई सीटों पर जीत के आसपास रहे. आगे हम इससे भी ज्यादा मेहनत करेंगे और जीत हासिल करेंगे. सांसद चंद्रशेखर आजाद ने यह बयान तब दिया, जब वह बिजनौर के एक गांव में मनोहर वाली में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे थे.

Advertisement

13 राज्यों में हुए थे उपचुनाव

आपको बता दें कि शनिवार को घोषित विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में 13 राज्यों में से अधिकांश में सत्तारूढ़ दलों का दबदबा रहा. उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में भाजपा और उसके सहयोगियों ने सीटें जीतीं, जबकि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की.

जिन 46 सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें से भाजपा और उसके सहयोगियों ने 26 सीटें जीतीं, यानी नौ सीटों का फायदा हुआ है. जबकि कांग्रेस ने सात सीटें जीतीं, यानी छह सीटों का नुकसान हुआ.

यह भी पढ़ें: 'मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर', UP उपचुनाव नतीजों पर बोले CM योगी

तृणमूल कांग्रेस ने छह, आम आदमी पार्टी ने तीन और समाजवादी पार्टी ने दो सीटें जीतीं. केरल में एलडीएफ और राजस्थान में बीएपी को एक-एक सीट मिली. इसके अलावा सिक्किम में दो सीटें सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीतीं.

दो लोकसभा क्षेत्रों के उपचुनावों में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ के सत्यन मोकेरी के खिलाफ 4.1 लाख से अधिक मतों के अंतर से अपनी पहली चुनावी जीत हासिल की. लेकिन पार्टी महाराष्ट्र में नांदेड़ सीट भाजपा से हार गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement