'डुप्लीकेट नहीं ओरिजिनल CM चाहिए...' राहुल और अखिलेश की मौजूदगी में तेजस्वी ने खुद को बताया मुख्यमंत्री का चेहरा

आरा में वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर तेजस्वी यादव ने खुद को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया. राहुल गांधी और अखिलेश यादव की मौजूदगी में उन्होंने नीतीश कुमार को नकलची बताया और जनता से पूछा कि उन्हें ओरिजिनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट.

Advertisement
आरा में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को जमकर घेरा- (Photo: PTI) आरा में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को जमकर घेरा- (Photo: PTI)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 30 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:28 AM IST

बिहार की राजनीति में शनिवार को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला. आरा में वोटर अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने खुद को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया. इस दौरान मंच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.

नीतीश कुमार पर सीधा हमला
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नकलची करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर जनता के सामने पेश कर रही है. तेजस्वी बोले, “तेजस्वी आगे-आगे चल रहा है और सरकार पीछे-पीछे उसकी नकल कर रही है.”

Advertisement

ओरिजिनल बनाम डुप्लीकेट CM का सवाल
अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव ने जनता से सवाल पूछा, “आपको ओरिजिनल मुख्यमंत्री चाहिए या डुप्लीकेट?” उन्होंने साफ कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और वह ही बिहार के असली विकल्प के रूप में खड़े हैं.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जब राहुल गांधी से तेजस्वी को मुख्यमंत्री चेहरा बनाने पर सवाल पूछा गया था, तब उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था. लेकिन आज आरा की रैली में तेजस्वी ने उनके सामने ही ऐलान कर दिया कि महागठबंधन का ओरिजिनल सीएम चेहरा वही हैं.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

बच्चा-बच्चा कह रहा है- 'वोट चोर, गद्दी छोड़'
तेजस्वी यादव ने कहा, 'यह एक बहुत ही ऐतिहासिक यात्रा रही है, इसे लाखों लोगों का समर्थन मिला. बिहार के लोग जागरूक हैं और बिहारी अपने वोट की रक्षा करेंगे. आज अखिलेश यादव भी यात्रा में शामिल हुए. उनकी उपस्थिति ने हमें ताकत दी है. देश का बच्चा-बच्चा कह रहा है, 'वोट चोर, गद्दी छोड़' और यह संदेश पूरे देश में फैल गया है. 

Advertisement

तेजस्वी ने कहा, भाजपा के लोग डरे हुए हैं, इसलिए वे तेजस्वी के विजन को लागू करना चाहते हैं, लेकिन अभी बहुत कुछ बाकी है जिसका खुलासा हम अधिसूचना आने के बाद करेंगे कि हम बिहार में क्या-क्या लागू करेंगे. बिहार में हर कोई कह रहा है कि हमें असली सीएम चाहिए, डुप्लीकेट सीएम नहीं.

'CM के लिए तेजस्वी का चेहरा सामने हो'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने साफ कहा कि बिहार में महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ही होंगे. अखिलेश यादव ने कहा, “तेजस्वी ने रिकॉर्ड संख्या में नौकरियां दी हैं, काम करके दिखाया है. उनसे बेहतर मुख्यमंत्री चेहरा कोई नहीं हो सकता. हम सब उनकी मदद करेंगे.”

उन्होंने नीतीश कुमार और बीजेपी पर भी हमला बोला. अखिलेश बोले, “इस बार चुनाव में लोगों का नहीं, बल्कि बीजेपी का पलायन होगा. चुनाव आयोग अब जुगाड़ आयोग बन गया है. सरकार और अधिकारियों की मिलीभगत को हम खत्म करेंगे.”

एजेंसी से इनपुट सहित

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement