सीवान में शहाबुद्दीन की 95 वर्षीय मां ने डाला वोट, हीना शहाब बोलीं– हमारा इलाका, हमारा वोट

सीवान की रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब चुनाव मैदान में हैं. ओसामा के पक्ष में मतदान करने उनकी 95 साल की दादी भी व्हीलचेयर पर पोलिंग बूथ पहुंचीं.

Advertisement
ओसामा की दादी ने प्रतापपुर बूथ पर डाला वोट (Photo: Screengrab) ओसामा की दादी ने प्रतापपुर बूथ पर डाला वोट (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • सीवान,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

बिहार विधानसभा की 121 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. सीवान जिले में भी युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, वोट डालने को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है.

Advertisement

सीवान की रघुनाथपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरे ओसामा शहाब की 95 साल की दादी भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचीं. ओसामा, सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे हैं. शहाबुद्दीन की मां व्हीलचेयर से प्रतापपुर गांव के पोलिंग बूथ पहुंचीं और अपने मताधिकार का उपयोग किया.

प्रतापपुर शहाबुद्दीन का पैतृक गांव है. ओसामा शहाब पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. ओसामा की मां और पिछले साल हुए आम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रहीं हीना शहाब ने भी प्रतापपुर गांव के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला. हीना शहाब ने वोट डालने के बाद आजतक से खास बातचीत में ओसामा की जीत का विश्वास जताया.

हीना शहाब ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि मेरा बेटा काम पर फोकस करके चल रहा है. उन्होंने कहा कि ओसामा पर निजी हमले किए गए, उसे निशाना बनाया गया, लेकिन उसका मकसद जनता की सेवा करना है. हीना शहाब ने दावा किया कि जनता ओसामा के साथ है. हमें कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025 Phase 1: बिहार में 9 बजे तक 13.13% मतदान, चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी

उन्होंने यह भी कहा कि प्रतापुर और रघुनाथपुर उनका अपना इलाका है. हीना शहाब ने कहा कि यह हमारा क्षेत्र है और यहां का हर वोट हमारा अपना है. गौरतलब है कि ओसामा शहाब सीवान की सियासत में शहाबुद्दीन की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं.

यह भी पढ़ें: राघोपुर से मोकामा तक, इन पांच सीटों पर हाई-प्रोफाइल मुकाबले... बिहार चुनाव में पहले चरण की वोटिंग शुरू

ओसामा को लालू यादव की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने चुनाव मैदान में उतारा है. ओसामा के मैदान में उतरने से रघुनाथपुर की जंग रोचक हो गई है. इस सीट पर आरजेडी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से है. रघुनाथपुर में मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement