Advertisement

Bihar Election 2025 Phase 1 Voting LIVE: बिहार में बंपर वोटिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहले चरण में अब तक 64.46 फीसदी मतदान

aajtak.in | पटना | 06 नवंबर 2025, 8:26 PM IST

Bihar Assembly Election Phase 1 Voting LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है. तेजस्वी और तेज प्रताप यादव सहित कई दिग्गज मैदान में हैं. मैथिली ठाकुर, सम्राट चौधरी और ओसामा शहाब भी फोकस में हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव फेज 1 वोटिंग (Photo: PTI)

Bihar Election First Phase Voting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. इस सियासी जंग में कुछ खास सीटें रही, जिनमें तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट, तेज प्रताप यादव की महुआ और तारापुर सीटें थीं, जहां से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. लालू प्रसाद यादव की फैमिली, नीतीश कुमार जैसे लोगों ने मतदान कर दिया है.

फोकस में रहने वाली दूसरी सीटें अलीनगर थी, जहां से सिंगर मैथिली ठाकुर बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की लखीसराय, JDU के उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह की मोकामा सीट, जिन्हें अपने विरोधी दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है और RJD के उम्मीदवार दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की रघुनाथपुर सीट है. इसके अलावा, 122 सीटों पर वोटिंग दूसरे चरण में 11 नवंबर को होगी. चुनाव नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

चुनाव आयोग ने वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और बूथों पर निगरानी के लिए कैमरे भी लगाए हैं. आयोग लाइव वेबकास्टिंग के जरिए सभी बूथों की निगरानी करेगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और थर्ड जेंडर शामिल हैं. इस चरण में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा.

बिहार हो रही पहले फेज़ की वोटिंग से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलों करें आजतक ये LIVE ब्लॉग.

 

8:26 PM (4 सप्ताह पहले)

पहले चरण की वोटिंग में NDA ने भारी बढ़त हासिल की: PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

बिहार विधानसभा के पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट किया. पीएम मोदी ने पोस्ट कर कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल कर ली है. इसके साथ ही दूसरे चरण में भी हर तरफ उसकी लहर नजर आ रही है. जनता-जनार्दन के इसी जोश के बीच कल दोपहर करीब 1:45 बजे औरंगाबाद और लगभग 3:30 बजे भभुआ में अपने परिवारजनों से संवाद का सौभाग्य प्राप्त होगा.

 

7:54 PM (4 सप्ताह पहले)

पहले चरण में अभी तक 64.46 फीसदी मतदान: चुनाव आयोग

Posted by :- Ritu Tomar

बिहार में पहले चरण की वोटिंग में अब तक 64.46 फीसदी मतदान हुआ है. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि पहले चरण में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. अभी तक 64.46 फीसदी मतदान हुआ है. कुछ जगहों पर अभी भी मतदान जारी है. 

7:24 PM (4 सप्ताह पहले)

पहले चरण में 60.25 फीसदी वोटिंग हुई

Posted by :- Ritu Tomar

बिहार में पहले चरण के तहत हुई वोटिंग में 60.25 फीसदी मतदान हुआ. इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हुई थी. सबसे ज्यादा 67.32 फीसदी मतदाताओं ने बेगूसराय में वोट किया. सबसे कम 52.36 फीसदी मतदाता शेखपुरा में वोट डालने आए. मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 73.29 फीसदी और दीघा में सबसे कम 39.10 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.

6:46 PM (4 सप्ताह पहले)

बिहार में पहले चरण की वोटिंग खत्म

Posted by :- Ritu Tomar

बिहार में पहले चरण के तहत 18 जिलों की 121 सीटों पर हुई वोटिंग खत्म हो गई है. शाम पांच बजे तक 60.13 फीसदी मतदान हुआ है.

Advertisement
6:30 PM (4 सप्ताह पहले)

रघुनाथपुर: RJD समर्थकों का वोट काटने का आरोप

Posted by :- Ritu Tomar

बिहार में पहले चरण के तहत हो रही वोटिंग में रघुनाथपुर के उम्मीदवार ओसामा के पैतृक गांव प्रतापपुर में कुछ लोगो ने आरोप लगाया की यादव और मुस्लिम होने के कारण उनका वोट काट दिया गया. इस दौरान एक वोटर ने खुद जबकि बाकी ने अपने परिवार के लोगो के वोट काटने का आरोप लगाया. उनका कहना है की वो घंटों लाइन में खड़े रहे लेकिन उन्हें आखिर में उन्हें कहा गया की उनका वोट नहीं है, उनके पास पुराना वोटर कार्ड था, आधार था लेकिन वोट देने को नहीं मिला. इस आरोप पर अभी कोई दूसरा पक्ष सामने नहीं आया है. 

5:45 PM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Vidhan Sabha Election 2025 Phase 1 Voting: बिहार में 5 बजे तक 60.13 फीसदी मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

बिहार में 5 बजे तक कहां कितनी वोटिंग हुई देखिए- 

बेगुसराय: 67.32
भोजपुर: 53.24
बक्सर: 55.10
दरभंगा: 58.38
गोपालगंज : 64.96
खगड़िया: 60.65
लखीसराय : 62.76
मधेपुरा: 65.74
मुंगेर : 54.90
मुजफ्फरपुर: 64.63
नालन्दा: 57.58
पटना: 55.02
सहरसा:: 62.65
समस्तीपुर: 66.65
सारण: 60.90
शेखपुरा: 52.36
सीवान: 57.41
वैशाली: 59.45
 

5:03 PM (4 सप्ताह पहले)

मोकामा में शाम 4 बजे के बाद भी वोटर्स की लंबी-लंबी कतारें

Posted by :- Ritu Tomar

बिहार में पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है. इस बीच मोकामा विधानभा क्षेत्र में शाम चार बजे के बाद भी वोटर्स की लंबी-लंबी कतारें हैं. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मोकामा में हो रहे मतदान में मतदाताओं की भीड़ घटने का नाम ही नहीं ले रही. शाम तीन बजे तक 55 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उसके बाद भी कई इलाकों में मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. शाम के चार बज चुके हैं, लेकिन मतदाता कम होने का नाम ही नहीं ले रहे, जिस तरह से लोगों का उत्साह मतदान की ओर है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 60 से 65 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है. युवा वोटर लड़के और लड़कियां भी इस भीड़  में देखे जा रहे हैं. उनका कहना है की यह सरकार अच्छा काम कर रही है, जिसके चलते और विकास के लिए हम वोट डालने के लिए लाइन में लगे है.

4:25 PM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Election Phase 1 Voting Live: बिहार में कब कितनी वोटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

बिहार के पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कितने फीसदी वोटिंग हुई देखिए.

3:39 PM (4 सप्ताह पहले)

बिहार में तीन बजे तक 53.77 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

बिहार चुनाव के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 53.77 फीसदी मतदान हुआ. पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

Advertisement
3:35 PM (4 सप्ताह पहले)

वोट कुतरने वाले मोटे चूहों को धांधली का मौका नहीं देना है: रोहिणी आचार्य

Posted by :- Vishnu Rawal

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा, 'मतदान ख़त्म होने तक, ईवीएम सील होने तक बूथ पर सजगता के साथ डटे रहना है और स्ट्रॉंग रूम पर भी कड़ी एवं पैनी नजर रखनी है. जालसाजों - वोट कुतरने वाले मोटे चूहों को इस बार धांधली - गड़बड़ी करने का कोई मौका नहीं देना है. गड़बड़ी करने की कोशिश जरूर करेंगे धोखेबाज़. नहीं होने देना है इस दफा उनको कामयाब'

2:43 PM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 1 Voting News LIVE: समस्तीपुर में धीमी गति से वोटिंग पर फूटा लोगों का गुस्सा

Posted by :- Sakib

बिहार के समस्तीपुर विधानसभा की बूथ संख्या 118 पर मतदाताओं का हंगामा शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक, धीमी गति से वोटिंग को लेकर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. 3 घंटे से महिला मतदाताओं की लगी है. धीमी गति से मतदान की वजह से महिलाओं को खड़ी होना पड़ा. 

यह भी पढ़ें: क्या कर्पूरी ठाकुर बने बिहार में BJP के EBC आइकॉन? समस्तीपुर से मोदी का सियासी संदेश समझ‍िए

2:35 PM (4 सप्ताह पहले)

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा बोले – RJD के गुंडों ने पथराव किया, वोटरों को धमकाया

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पूर्वी बिहार के एक गांव में हुई पथराव शिकायत करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है और RJD कार्यकर्ता मतदान प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं.

#WATCH | Deputy CM Vijay Kumar Sinha speaks to SP on phone, says, "I am here at the village. The crowd is coming closer. Send Special Force here. I will sit here in protest. The SP is so weak and a cword. They are not letting the Deputy CM go in. They have hurled stones and cow… https://t.co/cjcLbn87bv pic.twitter.com/2N5RtbtQpe

 

2:33 PM (4 सप्ताह पहले)

कांग्रेस नेता राशिद अलवी बोले – निष्पक्ष चुनाव हुए तो NDA हारेगा

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का अहम हिस्सा हैं, लेकिन बिहार में इस बार जिस तरह से 50 लाख वोटर सूची से हटाए गए, उसने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

अल्वी ने कहा, “बिहार की जनता जागरूक है, लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी ने चुनाव आयोग का असली चेहरा उजागर किया है, उससे यह चुनाव बहुत कठिन हो गया है. जब तक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं होंगे, विपक्ष के लिए जीतना मुश्किल रहेगा.”

 

2:18 PM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Election 2025 LIVE: कांग्रेस के लोग RJD से बदला लेने की तैयारी कर रहे: नरेंद्र मोदी

Posted by :- Sakib

बिहार के भागलपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस नेता दावा कर रहे थे कि उनकी पार्टी बड़ी है और RJD बस एक छोटी सी साथ चलने वाली पार्टी है लेकिन RJD ने कांग्रेस के इस घमंड को चुनौती दी, उनके 'नामदार' के घमंड को चुनौती दी. कांग्रेस के सिर पर बंदूक रखकर, उन्होंने CM पद छीन लिया."

उन्होंने आगे कहा कि अब, कांग्रेस के लोग RJD से बदला लेने की तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस के 'नामदार' काफी वक्त से गायब हैं. लोग कहते हैं कि वह बिहार आना ही नहीं चाहते थे, उन्हें जबरदस्ती यहां लाया गया. लेकिन अब, वे इसके बजाय खुद RJD को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं. जो लोग सत्ता के फायदे के लिए अपने ही साथियों को धोखा दे सकते हैं, वे कभी भी बिहार के शुभचिंतक नहीं हो सकते."

 
Advertisement
2:05 PM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Election LIVE Updates: डिप्टी CM सम्राट चौधरी के काफिले पर हमला, RJD समर्थकों पर आरोप

Posted by :- Sakib

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दावा किया है कि उनके काफिले पर आरजेडी समर्थकों ने हमला किया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई.

 

1:58 PM (4 सप्ताह पहले)

आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने जारी की हेल्पलाइन नंबर्स

Posted by :- Anurag

आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने एक्स पर हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए हैं और लोगों से अपील की है कि अगर मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी होती है तो शिकायत कर सकते हैं. 

 

1:52 PM (4 सप्ताह पहले)

दोपहर 1 बजे तक कहां हुई सबसे ज्यादा वोटिंग?

Posted by :- Anurag

दोपहर 1 बजे तक लालू यादव के गृह जिला में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. गोपालगंज में 46.73 फीसदी वोटिंग हुई. इसके बाद लखीसराय में 46.37 और फिर मुज्फ्फरपुर में 45.41 फीसदी मतदान हुए. 

 

 

1:47 PM (4 सप्ताह पहले)

प्रियंका गांधी बोलीं – पहले जनता निडर थी, अब अधिकार मांगने पर डराया जाता है

Posted by :- Anurag

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार के गोविंदगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक पुराना किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा कि जब वह 10–12 साल की थीं, तब उन्होंने अमेठी में एक महिला को अपने पिता राजीव गांधी को डांटते हुए देखा था.

प्रियंका गांधी ने कहा, “वह महिला बोली – ‘तुम हमारे राजीव भैया हो, प्रधानमंत्री होगे, लेकिन तुमने कहा था कि हमारे यहां नल लगवाओगे, अभी तक नहीं लगवाया. अब हम तुम्हें वोट नहीं देंगे.’ उस समय मेरे पिता देश के प्रधानमंत्री थे, लेकिन उस महिला को कोई डर नहीं था.”

उन्होंने कहा कि यह वही दौर था जब जनता निर्भय होकर अपने अधिकार की बात कर सकती थी. प्रियंका ने कहा, “आज हालात बदल गए हैं. अब लोग डर के माहौल में जी रहे हैं. अगर कोई अपने अधिकार की मांग करता है, तो पुलिस लाठी चलाती है और प्रशासन आवाज़ दबा देता है.”

प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की राजनीति की बुनियाद महात्मा गांधी ने रखी थी, जिसमें जनता सर्वोपरि थी. उन्होंने कहा, “आज ज़रूरत है कि हम उसी भावना को फिर से जिंदा करें, जहां जनता की आवाज़ सबसे बड़ी हो.”

 

1:36 PM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 42.31% मतदान दर्ज

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. दोपहर 1 बजे तक 42.31% मतदान दर्ज किया गया है.

 

Advertisement
1:22 PM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Election LIVE: 'रोड नहीं तो वोट नहीं', बिहार के इस गांव में वोट-विरोध, मनाने पहुंचे अधिकारी 

Posted by :- Sakib

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा के पूर्वी प्रखंड के सुघराईन गांव के ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. गांववालों की एकमात्र मांग है: "रोड नहीं तो वोट नहीं".

गांव में अच्छी सड़कें न होने की वजह से गांव वालों में भारी आक्रोश है. सूचना मिलने पर सीओ गोपाल पासवान, बीडीओ प्राभा शंकर मिश्रा और जीविका के बीपीएम अन्नू कुमारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया.

ग्रामीणों की मुख्य परेशानी

गांव वालों का आरोप है कि उनके गांव में कहीं भी अच्छी सड़कें नहीं हैं. इस समस्या के कारण उन्हें खासकर बीमारी के हाल में मरीज को भी अस्पताल पहुंचाने में काफी परेशानी होती है. वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया. सीओ गोपाल पासवान, बीडीओ प्राभा शंकर मिश्रा और जीविका के बीपीएम अन्नू कुमारी सहित कई अधिकारी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को मतदान करने के लिए राजी करने की कोशिश की.

(इनपुट- प्रहलाद)

 
1:20 PM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 1 Polling LIVE: दरभंगा में नाव से पहुंचे वोटर्स

Posted by :- Sakib

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान पूरे जोश के साथ जारी है. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान इलाके में मतदाता वोट डालने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं. इस गांव में पुल न होने की वजह से लोगों को नाव से पार कर मतदान केंद्रों तक पहुंचना पड़ रहा है. बावजूद इसके, मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ है और वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

1:16 PM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Election 2025 LIVE: गोबिंदगंज में प्रियंका गांधी का PM मोदी पर हमला

Posted by :- Sakib

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बिहार के गोबिंदगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया. उन्होंने बिहार के लोगों को याद दिलाया कि महात्मा गांधी को सत्याग्रह का रास्ता दिखाने वाले उनके पूर्वज थे. प्रियंका ने कहा कि बिहार के लोगों को इस देश में अपनी भागीदारी समझनी पड़ेगी.

प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पोस्टर देखकर लोगों की फोटो नापने के अलावा कोई काम नहीं है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि अगर बिहार का चुनाव निष्पक्ष होगा, तो जनता इनको खदेड़ने वाली है. प्रियंका गांधी ने बिहार और यूपी में युवाओं की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि युवा लगातार परीक्षा देते हैं, लेकिन बार-बार पेपर लीक हो जाता है. उन्होंने कहा कि परीक्षा और नियुक्तियों के इंतजार में युवाओं के जीवन के कई साल बर्बाद हो जाते हैं.

चुनावों की विश्वसनीयता पर संदेह...

प्रियंका गांधी ने बिहार चुनावों की विश्वसनीयता पर भी संदेह जताया. उन्होंने कहा कि अगर बिहार के चुनाव निष्पक्ष हुए, तो आप इनको वोट आउट करने जा रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी के हरियाणा में किए गए खुलासे का भी जिक्र किया, जहां कथित रूप से 
'पूरी सरकार चोरी कर ली' और 25 लाख वोट फर्ज़ी थे. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके अहंकार के कारण यहां वोटों का भी सम्मान नहीं किया जा रहा है और 65 लाख वोट काटे गए हैं.

प्रियंका गांधी ने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि याद दिलाई. उन्होंने कहा कि जब यहां रास्ता तक नहीं था, उस समय आपके पूर्वज इतने बड़े अंग्रेजों के साम्राज्य से लड़ रहे थे. 

 

1:00 PM (4 सप्ताह पहले)

बिहार विधानसभा अध्यक्ष की अपील - अच्छी सरकार बनाने के लिए मतदान करें

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने जनता से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र का त्योहार है. मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे और एक अच्छी सरकार बनाने के लिए अपना वोट जरूर डालें.”

 

12:37 PM (4 सप्ताह पहले)

शांभवी चौधरी ने कहा - इस बार महिलाएं चुनेंगी मजबूत सरकार

Posted by :- Anurag

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने मतदान के दौरान कहा कि मतदान का अधिकार संविधान द्वारा दिया गया सबसे बड़ा अधिकार है और हर नागरिक को इसका उपयोग ज़रूर करना चाहिए.

उन्होंने कहा, “वोट डालना बहुत जरूरी है. मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे घरों से निकलें और उस उम्मीदवार को वोट दें, जिसकी विचारधारा से वे खुद को जोड़ते हैं.”

 

Advertisement
12:32 PM (4 सप्ताह पहले)

पटना में अशोक चौधरी, पत्नी नीता और सांसद शंभवी चौधरी ने परिवार सहित डाला वोट

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान जेडीयू नेता अशोक चौधरी, उनकी पत्नी नीता चौधरी, बेटी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित सेंट पॉल स्कूल के मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

 

12:32 PM (4 सप्ताह पहले)

PM Modi in Bihar: बिहार के अररिया पहुंचे पीएम मोदी, विपक्ष पर किया हमला

Posted by :- Sakib

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अररिया में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मतदाताओं से "आपके वोट की ताकत" को पहचानने और NDA को समर्थन देने की अपील की. प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों पर कटाक्ष किया और जंगलराज के दौर में बिहार के तबाही होने की बात कही.

उन्होंने कहा कि आपके दादा-दादी, नाना-नानी के एक वोट ने बिहार को सामाजिक न्याय की भूमि बनाया था. पीएम ने जोर देते हुए कहा कि NDA की डबल इंजन सरकार बहुत जरूरी है और यह सरकार घुसपैठियों को निकाल फेकेंगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 90 के दशक में "जंगलराज ने हमला कर दिया". उन्होंने जंगलराज को 'कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, करप्शन और कुशासन' की पहचान बताया. पीएम ने कहा कि जंगलराज की सरकार 1990 से लेकर 2005 तक 15 साल रही और इसने बिहार को तबाह कर दिया.

पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 
12:18 PM (4 सप्ताह पहले)

चिराग पासवान ने खगड़िया में डाला वोट

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने खगड़िया में अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला. वोट डालने के बाद चिराग पासवान ने लोगों से भी मतदान में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का वोट ही सबसे बड़ी ताकत है और हर नागरिक को अपने मताधिकार का उपयोग ज़रूर करना चाहिए.

 

12:17 PM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Assembly Election 2025 Phase 1 Voting: 121 सीटों पर 1314 उम्मीदवार, ड्यूटी पर 4 लाख से ज्यादा कर्मचारी 

Posted by :- Sakib

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज जारी है. यह चरण राज्य की कुल 121 विधानसभा सीटों पर आयोजित किया जा रहा है. इस चरण में, कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके लिए वोटिंग हो रही है. निर्वाचन आयोग (ECI) ने पहले चरण के मतदान के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

ECI के आंकड़ों के मुताबिक, पहले चरण में चुनाव कराने के लिए 4 लाख से ज्यादा पोलिंग स्टाफ को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. सुरक्षा और मतदान प्रक्रिया के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए यह बड़ी संख्या है. चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उम्मीदवारों ने भी अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं. उम्मीदवारों ने मतदान केंद्रों पर कुल 65,481 पोलिंग एजेंटों की नियुक्ति की है.

 
12:07 PM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Election Phase 1 Voting LIVE: वोटिंग पर चुनाव आयोग की कड़ी निगरानी, CCTV से हर बूथ पर नजर

Posted by :- Sakib

बिहार में विधानसभा के पहले चरण की वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के बड़े अधिकारी पोलिंग स्टेशनों से मिल रहे लाइव फीड के ज़रिए बिहार में चल रही वोटिंग पर लगातार नज़र रख रहे हैं. राज्य के सभी पोलिंग स्टेशनों पर पहली बार CCTV कैमरे लगाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त एस एस संधू और विवेक जोशी यहां निर्वाचन सदन में EC के कंट्रोल रूम में मौजूद हैं.

गुरुवार को पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है. दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
11:47 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 1 Polling LIVE: 11 बजे तक 27.65% वोटिंग, बेगूसराय और लखीसराय में जबरदस्त उत्साह

Posted by :- Sakib

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान उत्साहजनक गति से जारी है. राज्य भर में मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों का रुख किया है. सुबह 11:00 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कुल मतदान 27.65% दर्ज किया गया है.

जिलों में मतदान के रुझान में बड़ा अंतर दिखा है. लखीसराय में सबसे ज्यादा 30.92% और बेगूसराय में 30.37% वोटिंग हुई है, जो राज्य में सबसे ज्यादा है. वहीं, राजधानी पटना में सबसे कम 23.71% मतदान दर्ज किया गया है. सुबह 11 बजे तक कई जिलों में मतदान का प्रतिशत राज्य के औसत से ऊपर रहा है. गोपालगंज (30.04%) में भी मतदान 30% के आंकड़े को पार कर गया है. इसके अलावा, खगड़िया (28.96%), नालंदा (28.86%), वैशाली (28.67%) और सारण (28.52%) में भी तेज वोटिंग हुई है.

धीमे मतदान वाले जिले

राज्य के औसत 27.65% से कम मतदान दर्ज करने वाले जिलों में पटना के अलावा शेखपुरा (26.04%), दरभंगा (26.07%), मुंगेर (26.68%) और भोजपुर (26.76%) शामिल हैं. इन जिलों में भी वोटिंग हो रही है, लेकिन गति अन्य जिलों की तुलना में धीमी है. अन्य प्रमुख जिलों में बक्सर (28.02%), मधेपुरा (28.46%), मुजफ्फरपुर (29.66%), सहरसा (29.68%), समस्तीपुर (27.92%) और सीवान (27.09%) में भी मतदाताओं की अच्छी उपस्थिति देखी गई है.

 
11:43 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Election 2025 LIVE: RJD ने लगाया का आरोप- वोटिंग प्रभावित करने की साजिश, आयोग ने कहा 'दावा निराधार'

Posted by :- Sakib

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. RJD ने गुरुवार सुबह एक दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन के 'मजबूत बूथों' पर वोटिंग की गति को धीमा करने के लिए जानबूझकर बिजली काटी जा रही है. पार्टी ने इसे धांधली और दुर्भावनापूर्ण इरादे का हिस्सा बताया और चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की.

RJD के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से किए गए पोस्ट में लिखा गया, “पहले चरण की वोटिंग के मध्य में कई जगह बिजली कटौती की जा रही है, जिससे मतदान प्रभावित हो रहा है. आयोग ऐसी हरकतों पर तुरंत कार्रवाई करे.”

हालांकि, इस आरोप पर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए RJD के दावे को सिरे से खारिज कर दिया. सीईओ बिहार के आधिकारिक बयान में कहा गया, “यह आरोप पूरी तरह निराधार और भ्रामक है. बिहार के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से मतदान चल रहा है. भारत निर्वाचन आयोग सभी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है.”

आप पूरी खबर को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - पोलिंग बूथ पर बिजली काटे जाने के RJD के आरोप पर EC ने दिया जवाब

 
11:12 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Assembly Election 2025 Phase 1 Voting: बिहार चुनाव देखने पहुंचा 7 देशों का डेलिगेशन

Posted by :- Sakib

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के अंतर्राष्ट्रीय निर्वाचक आगंतुक कार्यक्रम (IEVP) के तहत 7 देशों के कुल 16 प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया देख रहे हैं. जिन सात देशों के डेलिगेशन बिहार पहुंचे हैं, उनमें इंडोनेशिया, कोलंबिया, फिलीपींस, फ्रांस, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड शामिल हैं. इन विदेशी प्रतिनिधियों का मकसद दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव के संचालन और पारदर्शिता को करीब से देखना है.

अंतरराष्ट्रीय निर्वाचक आगंतुक कार्यक्रम के तहत आए प्रतिनिधि बिहार चुनाव को देख रहे हैं. डेलिगेशन में शामिल फिलीपींस के प्रतिनिधियों ने मुजफ्फरपुर जिले में मतदान केंद्रों का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

ECI के इस कार्यक्रम के जरिए प्रतिनिधि उन सभी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं, जो निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव कराने के लिए किए गए हैं. इसमें ईवीएम का संचालन और बूथ पर की गई तैयारियां शामिल हैं.

 

 
10:55 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 1 Voting News LIVE: पहले चरण में बदलाव का उत्साह', बोले कन्हैया कुमार

Posted by :- Sakib

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, तेघरा विधानसभा के बीहट मसलनपुर विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान कन्हैया ने बिहार में परिवर्तन की बात कही और कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है. मतदान का पहला चरण है और पहले चरण में बदलाव का उत्साह है. घर-घर नौकरी पलायन रोकने के लिए यह मतदान हो रहा है.

कन्हैया कुमार ने वोट चोरी के मुद्दे पर कहा, "राहुल गांधी सिर्फ आरोप नहीं लगाया है, तथ्य और सबूत के साथ रखा है, चुनाव आयोग ने सही से काम नहीं किया है. कितने लोगों को रोजगार मिला है, कितनी नई यूनिवर्सिटी खुली है, कितना नया अस्पताल खुला है? अमित शाह घुसपैठियों की बात करते हैं लेकिन काम के बारे में बात नहीं करते हैं."

 
10:44 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Vidhan Sabha Election 2025 Phase 1 Voting: नीतीश कुमार ने डाला वोट

Posted by :- Sakib

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले फेज की वोटिंग में शामिल होकर वोट डाल दिया है.

नीतीश ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान!"

 

Advertisement
10:37 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: वैशाली में भैंस पर बैठकर वोट डालने पहुंचा शख्स

Posted by :- Anurag

बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड में मतदान के दौरान एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. यहां के निवासी केदार प्रसाद यादव भैंस पर चढ़कर वोट डालने पहुंचे. 

आप पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - ई बिहार बा... 

10:32 AM (4 सप्ताह पहले)

बिहार चुनाव पर बोलीं दिल्ली CM – NDA बहुमत से सरकार बनाएगा

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि बिहार की जनता अपने भले-बुरे को अच्छी तरह जानती है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में जो विकास बिहार में हुआ है, वह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में ही संभव हुआ.

रेखा गुप्ता ने विश्वास जताया कि इस बार भी एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा और पहले से ज्यादा वोट और सीटें जीतेगा.

उन्होंने कहा, “जो खुद को ‘नायक’ समझते हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि बिहार की जनता के दिलों पर राज करने वाला ही सच्चा ‘जननायक’ है. जिन्होंने जनता का पैसा लूटा, वो ‘खलनायक’ हैं और जेल जाएंगे. जो जनता को गुमराह करने वाले ‘नालायक’ हैं, वे विदेश जाकर छुट्टियां मनाएंगे.”

 

10:28 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Election Phase 1 Voting LIVE: तेज प्रताप यादव की अपील – बिहार की जनता ज़रूर करे मतदान, हर वोट की अहमियत

Posted by :- Anurag

जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने बिहार की जनता से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हर वोट की अपनी कीमत होती है और जनता के आशीर्वाद का अपना अलग महत्व है.

तेज प्रताप यादव ने कहा, “बिहार की जनता को अपने मताधिकार का उपयोग ज़रूर करना चाहिए. हर एक वोट बहुत अहम है. माता-पिता का आशीर्वाद जैसा महत्वपूर्ण होता है, वैसे ही जनता का आशीर्वाद भी हमारे लिए सबसे बड़ा वरदान है.”

 

10:02 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Vidhan Sabha Election 2025 Phase 1 Voting: 'तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए...', फर्स्ट फेज इलेक्शन के बीच बोले लालू

Posted by :- Sakib

बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी. 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है."

 

 
9:47 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Election Voter Turnout: सुबह 9 बजे तक 13.13% वोटिंग, सहरसा सबसे आगे और लखीसराय सबसे धीमा

Posted by :- Sakib

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए 6 नवंबर 2025 को मतदान जारी है. राज्य के विभिन्न जिलों में मतदान की शुरुआत उत्साहजनक रही है. सुबह 9:00 बजे तक के आंकड़े के अनुसार, लगभग 13.13% मतदान दर्ज किया गया है.

राज्य के जिलों में मतदान का रुझान अलग-अलग दिखाई दिया है. सहरसा जिला 15.27% वोटिंग के साथ सबसे आगे रहा है. वहीं, लखीसराय जिले में मतदान की गति सबसे कम रही, जहाँ केवल 7.00% मतदान दर्ज किया गया है.

जिलों में मतदान का हाल

राज्य के औसत मतदान 13.13% से ज्यादा वोटिंग दर्ज करने वाले जिलों में बेगूसराय (14.60%), मुजफ्फरपुर (14.38%), वैशाली (14.30%), खगड़िया (14.15%), गोपालगंज (13.97%) और मधेपुरा (13.74%) शामिल हैं. मुंगेर (13.37%), सीवान (13.35%), सारण (13.30%) और बक्सर (13.28%) में भी औसत के करीब मतदान हुआ है.

राजधानी पटना में मतदान का प्रतिशत 11.22% रहा, जो राज्य के औसत से कम है. नालंदा में भी 12.45% मतदान दर्ज हुआ है, जबकि दरभंगा का आँकड़ा 12.48% रहा है.

Advertisement
9:09 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Election LIVE Updates: 'तेजस्वी हारेंगे, तेज प्रताप बहुत अच्छे आदमी...', बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय 

Posted by :- Sakib

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार चुनाव को लेकर कहा, "बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे. तेजस्वी यादव राघोपुर से हारेंगे. तेज प्रताप बहुत अच्छे आदमी हैं, भगवान के भक्त हैं. हमारी उनको शुभकामनाएं हैं लेकिन तेजस्वी को हम हर कर्दम लेंगे और हमारे सतीश यादव वहां से जीतेंगे."

उन्होंने आगे कहा कि हम तेज प्रताप को अच्छा मानते हैं तो भगवान के भक्त हैं लेकिन हम NDA का समर्थन करते हैं, इसलिए महुआ से भी एनडीए जीतेगा.

(इनपुट- कुमार अभिषेक)

 
8:55 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Election LIVE Updates: मोकामा में दिखी वोट डालने पहुंचीं महिलाओं की लंबी कतार

Posted by :- Sakib

बिहार के मोकामा निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाताओं की लंबी कतारें वोट डालने के लिए देखी गईं. मोकामा अनंत का निर्वाचन क्षेत्र हैं. इसी इलाके में पिछले दिनों दुलार चंद की हत्या भी हुई थी. अनंत इसी हत्याकांड के सिलसिले में हिरासत में भेज दिए गए हैं. 

(इनपुट- शशि भूषण)


 

 
8:38 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Assembly Election LIVE: नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए: तेजस्वी यादव

Posted by :- Sakib

RJD नेता और महागठबंधन के CM उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना के एक पोलिंग स्टेशन पर बिहार चुनाव के पहले चरण में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कहा, "बदलाव कीजिए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए."

तेजस्वी यादव ने अपने परिवार के साथ डाला वोट.

 

 
8:04 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Voting LIVE Updates: किसी भी वोटर को कोई परेशानी न हो: मैथिली ठाकुर

Posted by :- Sakib

लोग गायिका और अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने वोटिंग से पहले दरभंगा के अलीनगर में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं हर दिन पूजा करके शुरू करती हूं. मैं हर दिन नई चीजें सीख रही हूं. मैं यह पक्का करने की कोशिश कर रही हूं कि किसी भी वोटर को कोई परेशानी न हो."

 

8:00 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Election LIVE: डिप्टी CM विजय सिन्हा ने लखीसराय में डाला वोट

Posted by :- Sakib

बिहार के डिप्टी सीएम और लखीसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने वोट डालने के बाद कहा, "हमने भी लोकतंत्र के इस बड़े त्योहार में हिस्सा लिया. अपने वोटों से हम देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को चुनते हैं. बिहारियों को गर्व होगा, और आज बिहार उन लोगों से आज़ाद होगा जो बिहारियों को गाली देते हैं, जो अराजकता, जंगल राज और गुंडा राज लाते हैं."

उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री, सभी ने कहा है कि जैसे हम जनता के विश्वास का यह बड़ा त्योहार मनाते हैं, वैसे ही सभी को सामाजिक सद्भाव के साथ लोकतंत्र के इस बड़े त्योहार में हिस्सा लेना चाहिए... राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों सहानुभूति की राजनीति कर रहे हैं. उनकी अपनी कोई पहचान नहीं है, वे अपनी राजनीति अपने माता-पिता और अपने परिवारों की उपलब्धियों के आधार पर कर रहे हैं."

 

Advertisement
7:57 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 1 Polling LIVE: 'मतदान हर हाल में कीजिएगा, बिहार तभी खुशहाल होगा...', तेजस्वी की अपील

Posted by :- Sakib

इंडिया ब्लॉक सीएम फेस तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो जारी करते हुए बिहार के मतदाताओं के लिए मैसेज जारी किया. इसमें उन्होंने नागरिकों से मतदान में हिस्सा लेने के लिए भावुक अपील की. 

तेजस्वी यादव ने कहा, "आज मतदान का महत्वपूर्ण दिन है. बिहार की आगे की नियति कैसी होगी, ये आपके द्वारा दबाया गया एक बटन तय करेगा. लोकतंत्र, संविधान और मानवीयता के हित हेतु आपका मतदान करना बहुत जरूरी है. मैं सभी मतदाताओं से, विशेष रूप से पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रही GEN-Z से, माताओं-बहनों से, व्यापारियों से, किसान से, दूसरे प्रदेशों में रहने वाले प्रवासियों से, हर आम नागरिक से, नौकरी के लिए कोचिंग कर रहे हर छात्र से, अपनी बीमारियों का इलाज करा रहे हर मरीज और उसके परिवार से और बिहार के एक-एक मतदान के योग्य नागरिक से ये अपील करना चाहता हूं कि मतदान जरूर कीजिएगा, हर हाल में कीजिएगा. बिहार का हाल ख़ुशहाल तभी होगा, जब आप सब अपने मत का प्रयोग करेंगे."

उन्होंने आगे कहा कि आपके मत का प्रयोग बनाएगा बिहार की उन्नति का सुयोग. इसलिए याद रखें बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने मत का प्रयोग जरूर करें. सबसे पहले मतदान याद से, बाक़ी सब काम-काज बाद में."


 

7:52 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Election LIVE Updates: तारापुर में पोलिंग बूथ पर पैदल पहुंची बुजुर्ग महिला 

Posted by :- Sakib

बिहार के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है और लोग पूरे जोश-ओ-ख़रोश के साथ वोट करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. तारापुर में एक बुजुर्ग महिला सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचीं. आते वक्त एक सुरक्षाकर्मी ने उनकी मदद की. वे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने आई हैं.

 

7:49 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar First Phase Voting LIVE: 'रघुनाथपुर के विकास के लिए आवाज बुलंद करेंगे ओसामा शहाब'

Posted by :- Sakib

रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर बूथ पर मोहम्मद शहाबुद्दीन के बड़े भाई गयासुद्दीन अहमद ने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा भतीजा इस बार विधायक जरूर बनेगा और सदन में जाकर रघुनाथपुर क्षेत्र के विकास के लिए अपनी आवाज को बुलंद करेगा.

उन्होंने अभी कहा कि बड़े-बड़े जो नेता आए हुए थे कई तरह की उन्होंने बातें करने का काम किया है लेकिन उन बातों पर रघुनाथपुर की जनता नहीं आएगी

7:44 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Assembly Election LIVE: बुरके में आई महिला की जांच करेगी ड्यूटी पर लगी सेविका

Posted by :- Sakib

चुनाव आयोग ने बिहार में हर बूथ पर एक आंगनबाड़ी सेविका की भी ड्यूटी लगाई है. अगर जिन्हें महसूस होगा कि कोई बुरके में आया है और उसका वोट फर्जी हो रहा है तो उसे देखने का और दिखाने का काम आंगनबाड़ी सेविका करेगी. इसे धर्म से नहीं लेना चाहिए. ये पाकिस्तान नहीं है, जो यहां शरिया क़ानून है. तेजस्वी यादव का कानून आएगा नहीं जो यहां शरिया लागू होगा.

7:41 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Phase 1 Polling LIVE: कर्पूरी ठाकुर के बेटे ने रामनाथ ठाकुर सुबह 7 बजे से पहले किया वोट 

Posted by :- Sakib

जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव के मतदान केंद्र संख्या 73 पर कर्पूरी ठाकुर के पुत्र और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने सुबह ठीक 7 बजे से पहले लाइन में लग कर वोट किया. बिहार के समस्तीपुर में पहले चरण के दौरान 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

सांसद रामनाथ ठाकुर 1967 से ही मतदान केंद्र पर सुबह पहली कतार में लग कर वोट करने आते रहे हैं. उनका कहना है कि मताधिकार सबका हक है, इसलिए हमेशा हर चुनाव में अपना पहला वोट डालने आ रहा हूं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में कोरोना काल में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर पिछले चरण में हुए मतदान के दिन वोटिंग किया था.

 
Advertisement
7:14 AM (4 सप्ताह पहले)

इन पांच सीटों पर हाई-प्रोफाइल मुकाबले

Posted by :- Anurag

आज बिहार में पहले चरण की वोटिंग हो रही है. 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. इन सीटों पर राज्य के कई बड़े नेता अपनी सियासी ताकत आजमा रहे हैं. इनमें तेजस्वी यादव से लेकर सम्राट चौधरी तक शामिल हैं. आइए जानते हैं कि किन-किन दिग्गजों की सीटों पर आज वोटिंग हो रही हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें - सियासी दिग्गजों की परीक्षा

7:08 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Chunav Phase 1 Voting 2025: समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने किया मतदान

Posted by :- Sakib

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान, समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के कर्पूरी ग्राम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे. रामनाथ ठाकुर समस्तीपुर क्षेत्र के एक सीनियर नेता हैं.

 

6:01 AM (4 सप्ताह पहले)

बिहार में पहले चरण का मतदान आज

Posted by :- Nitin

बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को होगा, जहां 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे. मुख्य मुकाबला तेजस्वी यादव (रागहोपुर) और सम्राट चौधरी (तारापुर) के बीच है. कई मंत्री और दिग्गज नेता मैदान में हैं, जिनमें विजय कुमार सिन्हा और मंगल पांडे शामिल हैं. मोहम्मद शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहाब और फिल्मी सितारे खेसारी लाल यादव भी चर्चित चेहरों में हैं, जिससे कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

5:32 AM (4 सप्ताह पहले)

Bihar Elections: पहले चरण में 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

Posted by :- Nitin

Bihar Election First Phase Voting: चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 36,733 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. पहले चरण में 10.72 लाख नए मतदाता और 7.38 लाख 18-19 आयु वर्ग के मतदाता शामिल हैं. इन 121 सीटों की कुल जनसंख्या लगभग 6.60 करोड़ है, जबकि मतदाता सूची में 3.75 करोड़ नाम दर्ज हैं जो 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.