LIVE: राहुल-तेजस्वी की 'वोटर अधिकार यात्रा' गया पहुंची, शाम को सभा को करेंगे संबोधित

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' पर हैं. दूसरे दिन यात्रा औरंगाबाद से निकलकर गया में प्रवेश कर गई है. रविवार को सासाराम में राहुल ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर 'बड़े चुनावी घोटाले' का आरोप लगाया और कहा कि वे संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. आज की यात्रा के तमाम अपडेट्स आप इसी पेज पर पढ़ सकते हैं...

Advertisement
राहुल गांधी ने सूर्य मंदिर में पूजा की. (Photo- ITG) राहुल गांधी ने सूर्य मंदिर में पूजा की. (Photo- ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' कर रहे हैं. यात्रा के दूसरे दिन दोनों नेता औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर से निकलकर अम्बा, कुटुंबा और रफीगंज होते हुए गया में प्रवेश कर गए हैं. यहां शाम को वे सभा को संबोधित करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे. राहुल गांधी ने रविवार को सासाराम में चुनाव आयोग और बीजेपी पर "बड़े चुनावी घोटाले" के आरोप लगाए और कहा कि नागरिकों के संवैधानिक अधिकार छीने जा रहे हैं, और वे इसी की लड़ाई लड़ने यात्रा पर निकले हैं.

Advertisement

राहुल-तेजस्वी की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर अपडेट्स के लिए पेज रिफ्रेश करें...

- कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' औरंगाबाद के रफीगंज से होते हुए गया जिले के डाबर पहुंची है. यहां यात्रा का लंच ब्रेक हुआ है. ब्रेक के बाद शाम 4 बजे गुरारू से यात्रा दोबारा शुरू होगी. दिन का समापन गया टाउन में सभा के साथ होगा, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जनसभा को संबोधित करेंगे.

- औरंगाबाद में सूर्य मंदिर में पूजा करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत देव स्थित सूर्य देवता को समर्पित सूर्य मंदिर में दर्शन कर बिहार की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की."

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

- बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने औरंगाबाद स्थित सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की. 

Advertisement
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में पूजा की. (Photo- ITG)

- दूसरे दिन की यात्रा शुरू करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों में गजब का उत्साह है. उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की रणनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंतजार करिए सब पता चल जाएगा.

- मुकेश साहनी ने आज तक से बातचीत में कहा कि वोटर अधिकार यात्रा में जनता साथ खड़ी है. हमें गजब कर रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वोट की चोरी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.

- औरंगाबाद में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सूर्य मंदिर पहुंचे. सूर्य मंदिर में दोनों नेताओं ने पूजा अर्चना की. इस दौरान मुकेश साहनी और राजेश राम भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने मंदिर की परिक्रमा भी की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement