प्रशांत किशोर को मंत्री अशोक चौधरी ने भेजा 100 करोड़ का लीगल नोटिस, मानहानि का आरोप

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. चौधरी ने कहा कि किशोर के आरोप निराधार और भ्रामक हैं. उनकी बेटी और सांसद शाम्भवी चौधरी की संपत्ति को लेकर लगाए गए बेनामी आरोपों को उन्होंने खारिज किया. कोर्ट ने किशोर को 17 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन जारी किया है.

Advertisement
अशोक चौधरी बिहार सरकार में मंत्री हैं और नीतीश कुमार के करीबी हैं. (Photo: PTI/ITG-File Photo) अशोक चौधरी बिहार सरकार में मंत्री हैं और नीतीश कुमार के करीबी हैं. (Photo: PTI/ITG-File Photo)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मंत्री अशोक चौधरी और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बीच टकराव गहराता जा रहा है. मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. उनका कहना है कि प्रशांत किशोर ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जो आरोप लगाए, वे पूरी तरह निराधार और भ्रामक हैं.

Advertisement

अशोक चौधरी ने इससे पहले भी प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. इस मामले में पटना कोर्ट ने परिवाद वाद संख्या 6989/2025 में प्रशांत किशोर को 17 अक्टूबर 2025 को पेश होने के लिए बुलाया है.

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर का बड़ा हमला अशोक चौधरी पर, चोटिल तो नीतीश कुमार भी होंगे?

अशोक चौधरी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कोर्ट से समन मिलने के बाद प्रशांत किशोर घबरा गए और उसी घबराहट में ऊल-जुलूल बयानबाज़ी करने लगे. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का यह दावा कि उनके पास 200 करोड़ रुपये की संपत्ति है, पूरी तरह झूठा है. चौधरी ने स्पष्ट किया कि उनकी बेटी और समस्तीपुर की सांसद शाम्भवी चौधरी के खिलाफ भी झूठा आरोप लगाया गया है.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

शाम्भवी चौधरी ने अपनी आय से खरीदी जमीन

Advertisement

अशोक चौधरी ने बताया कि जिस संपत्ति को लेकर बेनामी का आरोप लगाया जा रहा है, वह 21 फरवरी 2021 को शाम्भवी चौधरी ने अपनी वैधानिक आय से खरीदी थी और इसका उल्लेख उनके चुनावी शपथपत्र में किया गया है. इसलिए इसमें बेनामी का कोई सवाल ही नहीं उठता.

प्रशांत किशोर पर जनता को गुमराह करने का आरोप

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर में न तो राजनीतिक शुचिता है और न ही जनसेवा की दृष्टि. वे केवल झूठ और भ्रामक आरोपों के सहारे जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. चौधरी ने आरोप लगाया कि जिनकी राजनीतिक नींव ही झूठ पर टिकी हो, वे जनता के हितों की रक्षा नहीं कर सकते.

यह भी पढ़ें: '200 करोड़ की जमीन...', प्रशांत किशोर ने JDU नेता अशोक चौधरी पर लगाया भ्रष्टाचार आरोप

अशोक चौधरी ने यह भी कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने उनकी पत्नी नीता केसकर चौधरी और उनके समधन आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनीता कुणाल के बीच बैंकिंग लेन-देन होने का दावा किया, जो पूरी तरह असत्य है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement