बिहार के सीवान में होंगे PM मोदी, आवास-बिजली-रेलवे समेत 10 हजार करोड़ की देंगे सौगात

सीवान में पीएम मोदी 400 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत वाली वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे और इस मार्ग पर एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत करेंगे.

Advertisement
नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा (तस्वीर: PTI) नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा (तस्वीर: PTI)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार से तीन राज्यों की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू कर रहे हैं. इस यात्रा में बिहार और ओडिशा में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग सत्र का नेतृत्व शामिल होगा. आधिकारिक बयान के मुताबिक, उनके कार्यक्रम में शुक्रवार को बिहार के सीवान और ओडिशा के भुवनेश्वर का दौरा शामिल है, जहां वे जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी आवास-बिजली-रेलवे समेत 10 हजार करोड़ रुपए की सौगात देने वाले हैं. सीवान में पीएम मोदी 400 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत वाली वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे और इस मार्ग पर एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत करेंगे. उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए, वह पाटलिपुत्र को मुजफ्फरपुर और बेतिया के माध्यम से गोरखपुर से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत करेंगे.

अपनी 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' पहल का समर्थन करते हुए, मोदी मरहोरा संयंत्र में निर्मित एक उन्नत लोकोमोटिव को गिनी गणराज्य को भेजेंगे, जो इस संयंत्र का पहला निर्यात होगा.

बिहार में पीएम मोदी शेड्यूल

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

  • 11:15: कुशीनगर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान
  • 11:50: जसौली (सिवान) हेलीपैड पर आगमन
  • 12:00: कार्यक्रम स्थल (जनसभा स्थल एनएच-531 पचरुखी बाईपास) सीवान में प्रवेश
  • 12 से 01:15: करीब 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्धाटन और आधारशिला अनावरण, वंदे भारत एक्सप्रेस (पटलिपुत्र से गोरखपुर) का वर्चुअल फ्लैग ऑफ
  • मरहौरा डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री से इंजनों का निर्यात का फ्लैग ऑफ. इसके अलावा जल, बिजली, सीवरेज, सेवरीज, बैटरी स्टोरेज, STP सहित कई बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स.
  • 01: 15: सीवान में जनसभा खत्म होगी
  • 01:25: हेलीकॉप्टर के जरिए जसौली से प्रस्थान होगा
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement