BJP ने किया वेलकम, RJD हुई हमलावर... बिहार में CM नीतीश के बेटे की सियासी एंट्री पर इतनी हलचल क्यों?

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर इन दिनों जबरदस्त बयानबाजी हो रही है. तेजस्वी यादव आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी निशांत को सियासत में आगे आने नहीं दे रही है. तो वहीं बीजेपी ने भी आरजेडी पर पलटवार किया है.

Advertisement
सीएम नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार सीएम नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार

अनिकेत कुमार

  • पटना,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

बिहार में पहले नीतीश कुमार और अब उनके बेटे निशांत कुमार को लेकर सियासत गर्म है. तेजस्वी ने कहा कि JDU को हड़पने के लिए बीजेपी रोज बैठक कर रही है. उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि निशांत कुमार राजनीति में आएं. वहीं जेडीयू का कहना है कि नीतीश कुमार ही कोई फैसला करेंगे.  बीजेपी की दलील है कि जेडीयू का फैसला जेडीयू करे.

Advertisement

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, 'कुछ लोग चाह रहे हैं जिनमें भाजपा और कुछ आरएसएस के लोग हैं कि निशांत किसी भी हालत में राजनीति में ना आए.निशांत से मेरा बचपन से संबंध रहा है. हमारे बयान देने की भी कुछ सीमा है लेकिन निश्चित तौर पर वह आएंगे तो हो सकता है पार्टी पूरी तरीके से बच जाए. JDU, BJP में कुछ लोग मीटिंग कर रहे हैं कि कुमार राजनीति में न आए, ताकि BJP आखिरकार JDU को हड़प लें.JDU, BJP के बड़े मंत्री बैठक रहे हैं रोज कि निशांत को पॉलिटिक्स में न आए.'

जेडीयू का पलटवार

वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने तेजस्वी के बयान पर कहा, 'ये चर्चा बेईमानी है. समझना चाहिए कि JDU को नीतीश कुमार ने खड़ा किया है. नीतीश कुमार सबसे बड़े नेता हैं. JDU में आगे क्या होगा ये नीतीश कुमार तय करेंगे. नीतीश कुमार जिसको चाहेंगे वो पार्टी का नेतृत्व करेगा.' 

Advertisement

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: 49 साल के बैचलर, अध्यात्म का धुनी... क्या राजनीति में आ रहे हैं नीतीश कुमार के इकलौते सुपुत्र निशांत कुमार?

बीजेपी का आरजेडी पर हमला

बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव खुद लैंड फॉर जॉब मामले मे फंसे हुए हैं. बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, 'लोगों को निशांत कुमार से इतना खतरा क्यों महसूस हो रहा है. निशांत नेता बन गए हैं और विपक्ष के कारण ही आगे बढ़ जाएंगे.'

सीएम चेहरा घोषित करने पर दिलीप जायसवाल ने कहा, 'करने वाला सब ऊपर वाला है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.तेजस्वी यादव के पास कोई काम नहीं है इसलिए केवल निशांत पर बात कर रहे हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे मगर CM चेहरा कौन होगा यह बीजेपी का पार्लियामेंट्री बोर्ड और एनडीए के सभी घटक दल मिलकर फैसला करेंगे.'

यह भी पढ़ें: 49 साल के बैचलर, अध्यात्म का धुनी... क्या राजनीति में आ रहे हैं नीतीश कुमार के इकलौते सुपुत्र निशांत कुमार?

वहीं भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने निशांत के सियासत में आने को लेकर कहा, 'निशांत अगर राजनीति मे आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे. नीतीश कुमार ही हमारे नेता हैं और वहीं हमारे नेता रहेंगे. वो जो कहेंगे हम वही करेंगे.'

Advertisement
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement