Meerapur By Election Result: मीरापुर में RLD प्रत्याशी मिथिलेश पाल जीतीं, सपा की सुम्बुल राणा को दी शिकस्त

Meerapur By Poll Result Updates: मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए. मीरापुर वही सीट पर जहां मतदान के दिन काफी बवाल हुआ था. ककरौली थाना क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दारोगा को पिस्टल लहरानी पड़ी. इसको लेकर अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे.

Advertisement
Meerapur By Poll Result Meerapur By Poll Result

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट घोषित हो चुका है. मीरापुर वही सीट पर जहां मतदान के दिन काफी बवाल हुआ था. ककरौली थाना क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दारोगा को पिस्टल लहरानी पड़ी. इसको लेकर अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे. उन्होंने प्रशासन पर सपा वोटर्स को मतदान से रोकने का आरोप लगाया था. हालांकि, इन सबके बीच यहां से बीजेपी की सहयोगी पार्टी आरएलडी ने जीत हासिल की है. उनके सामने सपा की सुम्बुल राणा मैदान में थीं. 

Advertisement

फाइनल आंकड़ा-- - 

मिथिलेश पाल (लोकदल)- 84304 वोट 
सुम्बुल राणा  (सपा)- 53508 वोट 
जाहिद हुसैन (आजाद समाज पार्टी)- 22661 वोट  

- लोकदल प्रत्याशी ने 30796 वोटों से दर्ज की जीत

पढ़ें लाइव अपडेट्स- 

2:10 PM- मीरापुर में RLD प्रत्याशी मिथिलेश पाल ने जीत दर्ज की. सपा की सुम्बुल राणा को हराया. 

1:50 PM- 21वें राउंड के बाद मिथिलेश पाल 22730 वोट से आगे. अब सिर्फ तीन राउंड की गिनती बाकी. 

12:50 PM- चौदहवें राउंड के बाद आरएलडी की मिथिलेश पाल 18590 वोट से आगे. 

11:15 AM- छठे राउंड के बाद आरएलडी की मिथिलेश पाल 17512 वोट से आगे चल रही हैं. 

11:05 AM- पांच राउंड के बाद आरएलडी की मिथिलेश पाल 14853 वोट से आगे.  

10:10 AM- दूसरे राउंड में आरएलडी की मिथिलेश पाल 6751 वोट से आगे. हालांकि, अभी 22 राउंड की गिनती बाकी है.  

Advertisement

9:40 AM- पहले राउंड की गिनती खत्म, बीजेपी की सहयोगी पार्टी आरएलडी आगे. सपा की सुम्बुल राणा पीछे चल रही हैं. 

9:30 AM-- पहले राउंड में मीरापुर में 2500 वोट से आरएलडी आगे, सपा की सुम्बुल राणा पीछे. 

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश उपचुनाव: सभी सीटों के नतीजे यहां जानिए..... 

- सुबह के 8 बजे चुके हैं और वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. अब इंतजार है रुझानों का.

- मीरापुर में प्रशासन द्वारा काउंटिंग के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.

- सुरक्षा-व्यवस्था के लिए मतगणना स्थल के आसपास भारी पुलिस बल लगाया गया है. 

- मीरापुर उपचुनाव में हंगामे के बीच 60 फीसदी मतदान हुआ था. यहां मुकाबला बहुकोणीय है. 

- मतदान बुधवार (20 नवंबर) सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चला. इस दौरान ककरौली इलाके में मुस्लिम मतदाता सड़क पर आए गए थे, उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनको मतदान से रोका जा रहा है. गुस्साए लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की. जिसपर पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया. इस बीच कुछ युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. 

- गौतलब हो कि 2022 के चुनाव में इस सीट पर सपा-आरएलडी ने मिलकर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. मगर इस बार आरएलडी बीजेपी के साथ चुनाव लड़ रही है.

Advertisement

किस पार्टी से कौन उम्मीदवार?

मीरापुर विधानसभा सीट से एनडीए की ओर से राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के टिकट पर मिथिलेश पाल चुनाव मैदान में थीं. एनडीए की मिथिलेश के सामने विपक्षी इंडिया ब्लॉक की ओर से समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार सुम्बुल राणा, एडवोकेट चंद्रशेखर की अगुवाई वाली आजाद समाज पार्टी के जाहिद हुसैन और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के शाहनजर की चुनौती थी. इस सीट पर एनडीए और इंडिया ब्लॉक, दोनों ही गठबंधनों ने बाहरी उम्मीदवार पर दांव लगाया था.

ये भी पढ़ें- मीरापुर उपचुनाव: दारोगा ने क्यों तानी पिस्टल? अखिलेश के वीडियो पर पुलिस ने दी सफाई, सपा मुखिया बोले- फिर झूठ...

बसपा के साथ ही असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी एडवोकेट चंद्रशेखर की पार्टी ने भी लोकल चेहरे पर भरोसा जताया. 

मीरापुर का जातीय समीकरण 

मीरापुर सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां मुस्लिम आबादी का बाहुल्य है. मीरापुर में करीब 40 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. वहीं, जाट और गुर्जर मतदाताओं की तादाद भी अच्छी खासी है. त्यागी, पाल और दलित मतदाता भी इस सीट का परिणाम तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement