पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर सीएम ममता का CEC को पत्र, प्रवासी मजदूरों की अनदेखी का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और चुनाव आयोग के बीच टकराव तेज हो गया है. ममता ने CEC ज्ञानेश कुमार को एक और चिट्ठी लिखकर आयोग पर जमीनी हकीकत न समझने, प्रवासी मजदूरों की अनदेखी और राजनीतिक पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने SIR को नाम काटने की कवायद बताया.

Advertisement
ममता बनर्जी ने पहले भी CEC को चिट्ठी लिखी है. (Photo: PTI) ममता बनर्जी ने पहले भी CEC को चिट्ठी लिखी है. (Photo: PTI)

तपस सेनगुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

पश्चिम बंगाल में जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और चुनाव आयोग के बीच टकराव और गहराता जा रहा है. शनिवार को ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार को एक और चिट्ठी लिखते हुए चुनाव आयोग पर राज्य की जमीनी हकीकत को न समझने और असंवेदनशील रवैया अपनाने का आरोप लगाया. यह नवंबर के बाद चौथा मौका है जब मुख्यमंत्री ने SIR प्रक्रिया के विरोध में सीधे CEC को चिट्ठी लिखी है.

Advertisement

अपनी चिट्ठी में ममता बनर्जी ने खास तौर पर बंगाल के प्रवासी मजदूरों और राज्य से बाहर रह रहे लोगों की समस्याओं का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग ने बहुत देर से यह व्यवस्था दी कि कुछ मतदाता अपने अधिकृत पारिवारिक सदस्यों के जरिए सुनवाई में पेश हो सकते हैं, लेकिन यही सुविधा प्रवासी मजदूरों को नहीं दी गई. ममता ने इसे आयोग की संवेदनहीनता और जमीनी हालात की समझ की कमी बताया.

यह भी पढ़ें: ED और TMC के बीच बढ़ा टकराव, SC पहुंची ममता सरकार... कैविएट दाखिल कर की ये मांग

मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग पर राजनीतिक पक्षपात और तानाशाही रवैये का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिस संवैधानिक संस्था से निष्पक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की उम्मीद की जाती है, वही संस्था अब ऐसे स्तर पर पहुंच गई है जो किसी भी लोकतांत्रिक समाज के लिए बेहद चिंताजनक है. ममता का आरोप है कि SIR का उद्देश्य मतदाता सूची में सुधार या समावेशन नहीं, बल्कि केवल नाम काटना और लोगों को बाहर करना नजर आ रहा है.

Advertisement

ममता ने चिट्ठी में कलम से भी लिखा मैसेज

ममता बनर्जी ने आयोग से अपील की कि आम नागरिकों को भेजे जा रहे नोटिस के कारण जो परेशानी, मानसिक तनाव और उत्पीड़न हो रहा है, उसे कम किया जाए. चिट्ठी में उन्होंने हाथ से लिखा कि उन्हें पता है कि शायद इस चिट्ठी का कोई जवाब या स्पष्टीकरण नहीं आएगा, लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनका कर्तव्य है कि वे अपनी बात रिकॉर्ड पर रखें.

यह भी पढ़ें: 'ममता बनर्जी को अब जनता की अदालत में जाकर...', CM की नाराजगी पर सिंधिया ने कसा तंज

ममता बनर्जी ने पहले भी लिखी चिट्ठी!

इससे पहले 3 जनवरी को लिखी चिट्ठी में भी ममता ने SIR प्रक्रिया को अव्यवस्थित, मनमाना और बिना तैयारी का अभ्यास बताया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि अधिकारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं दिया गया, आईटी सिस्टम में खामियां हैं और आयोग की तरफ से कोई स्पष्ट योजना या समान टाइमलाइन नहीं है. मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया था कि व्हाट्सऐप और मैसेज जैसे अनौपचारिक माध्यमों से रोज नए निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement