झारखंड में विरासत की सियासत, दो दर्जन से अधिक सीटों पर नेता पुत्रों-पुत्रियों और पत्नियों की एंट्री, 8 का डेब्यू

झारखंड के चुनाव में कई नेता पुत्र-पुत्रियां, पत्नियां और पुत्रवधु अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. करीब दो दर्जन सीटों पर विरासत के सहारे सियासत में उतरे नेता विधानसभा पहुंचने के लिए किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement
Champai Soren, Arjun Munda Champai Soren, Arjun Munda

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

सियासत और विरासत का नाता पुराना है. राज्य और दल के साथ इसके रूप जरूर बदलते रहते हैं. कहीं इसके पीछे काबिलियत और संगठन में काम करने के तर्क और लोकप्रियता के आधार पर टिकट देने के तर्क दिए जाते हैं तो कहीं जिताऊ उम्मीदवार बताकर इस पर पर्देदारी की जाती है. हर दल की यही कहानी है और यह कहानी एक नए कलेवर में देखने को मिल रही है झारखंड के विधानसभा चुनाव में.

Advertisement

झारखंड चुनाव में सत्ताधारी इंडिया ब्लॉक की अगुवाई कर रही झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) हो या विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), हर दल ने विरासत की सियासत पर खूब भरोसा किया है. दोनों ही दलों, गठबंधनों से कुछ नेता पुत्र-पुत्री-पत्नी-पुत्रवधु की एंट्री हो रही है तो विरासत वाले कुछ पुराने चेहरे भी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं.

इस बार के चुनाव में सियासी विरासत वाले आठ चेहरे चुनावी डेब्यू कर रहे हैं जिनमें से पांच बीजेपी के उम्मीदवार हैं. जेएमएम से दो और कांग्रेस ने इस कैटेगरी से एक नेता को टिकट दिया है.

इनका हो रहा चुनावी डेब्यू

झारखंड के इस चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पांच नेताओं का चुनावी डेब्यू हो रहा है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन का नाम प्रमुख है. चंपाई सोरेन जेएमएम से बगावत कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. बाबूलाल सोरेन घाटशिला विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की पुत्रवधु पूर्णिमा दास साहू को जमशेदपुर पूर्व, तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को भी पहली बार चुनाव मैदान में उतारा है.

Advertisement

बीजेपी के टिकट पर शत्रुघ्न महतो और तारा देवी भी चुनावी डेब्यू करने जा रहे हैं. शत्रुघ्न महतो तीन बार के बीजेपी विधायक डुल्लू महतो के बड़े भाई हैं और पार्टी ने उनको बाघमारा सीट से उम्मीदवार बनाया है. तारा देवी निवर्तमान विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी हैं. बीजेपी ने तारा देवी को सिंदरी विधानसभा सीट से टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें: पांच साल में सात साल बढ़ गई हेमंत सोरेन की उम्र... हलफनामे से निकले सीक्रेट से सब हैरान!

बीजेपी से पांच नेता चुनावी राजनीति में पदार्पण कर रहे हैं तो वहीं जेएमएम ने भी सियासी विरासत वाले दो नेताओं को चुनावी डेब्यू का मौका दिया है. जेएमएम ने नलिन सोरेन के बेटे आलोक सोरेन को शिकारीपाड़ा सीट से मैदान में उतारा है. पार्टी ने सांसद जोबा माझी के पुत्र जगत माझी को मनोहरपुर सीट से टिकट दिया है. पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशत आलम भी कांग्रेस के टिकट पर चुनावी डेब्यू कर रही हैं.

सियासी परिवारों के ये चेहरे भी लड़ रहे चुनाव

चुनावी डेब्यू कर रहे सियासी परिवारों के नए कर्णधारों को हटा दें तो सियासी परिवार से आने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट लंबी है. सीएम हेमंत सोरेन खुद शिबू सोरेन के परिवार से आते हैं जो सूबे के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, भाई बसंत सोरेन, भाभी सीता सोरेन भी चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: झारखंड: कोयलांचल और सिंह मेंशन की सियासत कैसे बदल रही है? झरिया में जेठानी-देवरानी की फाइट

धनबाद की पॉलिटिक्स का पावर सेंटर रहे सूर्यदेव सिंह के परिवार की दो बहुएं पूर्णिमा सिंह और रागिनी सिंह झरिया सीट पर आमने-सामने हैं. झारखंड राज्य के पहले विधानसभा स्पीकर इंदर सिंह नामधारी के बेटे दिलीप नामधारी डालटनगंज, पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह के बेटे प्रकाश लाल सिंह गोमियो सीट से चुनाव मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 7995 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, झारखंड में दूसरे फेज के लिए 634 कैंडिडेट मैदान में

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा जगन्नाथपुर, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीज़ुल हसन मधुपुर, पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी डुमरी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. पूर्व मंत्री सुधीर महतो की पत्नी सबिता महतो ईचागढ़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. पूर्व विधायक रमेश सिंह मुंडा के पुत्र विकास मुंडा, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद साव की पुत्री अम्बा प्रसाद भी इस बार के चुनाव में ताल ठोक रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने 8, JMM ने 7 और सपा ने 6... झारखंड में किस पार्टी ने कितने दलबदलुओं को दिया टिकट?

झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बंधु तिर्की की पुत्री शिल्पा नेहा तिर्की, जेएमएम के कद्दावर नेता टेकलाल महतो के पुत्र जयप्रकाश पटेल, पूर् सांसद फुरकान अंसारी के पुत्र डॉक्टर इरफ़ान अंसारी, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह के पुत्र कुमार जय मंगल सिंह, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह के पुत्र विनोद सिंह, गुरुदास चटर्जी के पुत्र अरूप चटर्जी भी चुनावी रणभूमि में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement