हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्तूबर को वोटिंग होनी है. इसको लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. बीजेपी के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है. बीजेपी की तैयारियों, रणनीतियों और खामियों को लेकर आजतक ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से खास बातचीत की. इस दौरान सीएम सैनी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही लोकसभा चुनाव में 5 सीटों पर मिली हार के बारे में भी जवाब दिया.
आजतक के नए शो 'CM साहब' में अंजना ओम कश्यप ने सीएम सैनी से लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के हरियाणा में प्रदर्शन को लेकर सवाल किए. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से भाजपा को 5 सीटें मिली थीं. इसको लेकर जब सवाल पूछा गया कि आखिर 5 सीटों पर हार की वजह क्या रही? क्या विपक्ष का संविधान को लेकर हमला, या फिर बेरोजगारी, महंगाई या पहलवानों का मुद्दा? इसपर सीएम सैनी ने कहा कि 2014 से पहले और उसके बाद खिलाड़ियों के मेडल की संख्या बढ़ी है. ये तब संभव हुआ है जब सरकार ने इन 10 सालों में सुविधाओं को बढ़ाया है.
'विपक्ष के झूठ से हारी 5 सीटें'
लोकसभा चुनाव में 5 सीटों पर मिली हार को लेकर नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रचार के दौरान विपक्ष ने संविधान, आरक्षण को लेकर तमाम झूठ बोले. फिर लोगों के कान में धीरे से ये भी बोल दिया कि चुनाव परिणाम आते ही सभी के खाते में साढ़े 8 हजार खटाखट आ जाएंगे. जनता भोली है लेकिन कांग्रेस झूठ का सहारा लेती है. जनता विपक्ष के बहकावे में आ गई. हालांकि, अब धीरे-धीरे जनता इनका झूठ समझ रही है.
परिवारवाद के आरोप पर क्या बोले
मुख्यमंत्री सैनी से पूछा गया कि बीजेपी कहती है कि हम परिवारवाद के खिलाफ ही चुनाव मैदान में उतरते हैं और आप परिवारों को ही टिकट देते हैं. जवाब में उन्होंने कहा, 'परिवारवाद आप किसको मानते हैं. परिवारवाद तो राहुल हैं, प्रियंका हैं, सोनिया गांधी हैं. मैं एक गरीब परिवार का बेटा, मुझे हरियाणा का मुख्यमंत्री बना दिया, जिसका कोई बैकग्राउंड भी नहीं था उसको गरीब घर से उठाकर मुख्यमंत्री बना दिया. क्या कांग्रेस के अंदर इसकी कल्पना की जा सकती थी, क्या कोई सोच सकता था. ये सोच अगर संभव हो सकती है तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के अंदर कि जो कार्यकर्ता काम करेगा, ईमानदारी से आगे बढ़ रहा है उसको पार्टी आगे बढ़ाने का काम करेगी. ये भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है.'
यह भी पढ़ें: हरियाणा में नेताओं के निर्दलीय चुनाव लड़ने से बढ़ेंगी BJP की मुश्किलें? जानें क्या बोले शीर्ष नेता
'विनेश को लेकर राजनीति कर रही कांग्रेस'
उनसे पूछा गया, पहलवानों के मु्द्दे पर बीजेपी पहले ही घिरी हुई थी और अब विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, क्या ये बीजेपी के लिए झटका नहीं है? सीएम सैनी ने जवाब दिया, 'वो हमारे खिलाड़ी हैं. हमारे हरियाणा के हीरे हैं. वो हमारे देश की शान हैं. वो ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने भारत का नाम ऊंचा किया है लेकिन कांग्रेस राजनीति करती है.'
एमएसपी के मुद्दे पर क्या बोले CM सैनी?
किसानों को एमएसपी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारा हरियाणा धान का कटोरा माना जाता है. सबसे ज्यादा धान का प्रोडक्शन हमारे हरियाणा का किसान ही करता है. चूंकि ये सारा विषय केंद्र से संबंधित है. केंद्र इसे खरीदता है, 2300 रुपये का भाव जो लगातार हर वर्ष बढ़कर आता है, इस बार वो 2300 रुपये प्रति क्विंटल है. सरकार उसको खरीदने का काम कर रही है.'
aajtak.in