डिलीवरी के बाद एंबुलेंस से पोलिंग बूथ पहुंच गई महिला, किया मतदान- VIDEO

बिहार के गया जिले में एक महिला वोटर ने डिलीवरी के बाद बूथ पर जाकर वोट किया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. पोलिंग बूथ पर महिला को वोट डालते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
डिलीवरी के बाद वोट डालने पहुंची महिला. (Photo: Screengrab) डिलीवरी के बाद वोट डालने पहुंची महिला. (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • गया,
  • 11 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

बिहार में दूसरे चरण के मतदान के दौरान लोकतंत्र की असली ताकत देखने को मिली. गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के कुरी सराय गांव में स्थित मध्य विद्यालय कुरी सराय बूथ पर एक महिला मतदाता ने डिलीवरी के कुछ घंटों बाद एंबुलेंस से जाकर वोट डाला. महिला की पहचान सुनील मांझी की 25 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी के रूप में हुई है.

Advertisement

दरअसल सोनी कुमारी ने बीती रात ही बेलागंज के सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन लोकतांत्रिक अधिकार निभाने के जज़्बे के साथ वह सुबह एंबुलेंस से अपने नवजात शिशु को लेकर मतदान केंद्र पहुंची. इसके बाद उन्होंने अपना मतदान किया. वहीं इस दौरान मतदान कर्मियों और वहां मौजूद लोगों ने महिला के इस साहस व जागरूकता की सराहना की.

यह भी पढ़ें: 'बिहार चुनाव में ज्यादातर ऑब्जर्वर और अर्धसैनिक बल बीजेपी शासित राज्यों से...', वोटिंग से पहले तेजस्वी का बड़ा आरोप

सभी ने कहा कि यह दृश्य लोकतंत्र की सुंदरता और नागरिक जिम्मेदारी का सबसे प्रेरक उदाहरण है. प्रसूता सोनी कुमारी ने बताया कि सोमवार की शाम 7 बजे उन्होंने बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को जन्म दिया. सुबह हुई तो उन्होंने मतदान करने को लेकर अपनी इच्छा अस्पताल कर्मियों को बताया. बताया कि विकास के लिए सरकार चुनना है तो मतदान करने आ गए. 

Advertisement

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

आपको बता दें कि बिहार में दूसरे और आखिरी चरण के तहत आज यानि कि मंगलवार को वोट डाले जा रहे हैं. राज्य में पहले चरण के लिए वोटिंग 6 नवंबर को हुआ था. वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. 

(इनपुट- पंकज कुमार)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement