दिल्ली: चुनाव से पहले AAP को झटका, पूर्व मंत्री हरशरण सिंह बल्ली बेटे के साथ BJP में शामिल 

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को चुनाव से पहले झटका लगा है. पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सरदार हरशरण सिंह बल्ली बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपने बेटे गुरमीत सिंह रिंकू के साथ बीजेपी की सदस्यता ली है.

Advertisement
दिल्ली: पूर्व मंत्री हरशरण सिंह बल्ली AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए. दिल्ली: पूर्व मंत्री हरशरण सिंह बल्ली AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए.

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. सीनियर नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सरदार हरशरण सिंह बल्ली AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया है. उनके बेटे सरदार गुरमीत सिंह रिंकू बल्ली ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है. 

हरशरण सिंह बल्ली ने रविवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और उनके पुराने सहयोगी सुभाष आर्य और सुभाष सचदेवा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की. उनके बेटे गुरमीत सिंह रिंकू आम आदमी पार्टी के युवा चेहरे थे. उन्होंने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है.    

Advertisement

दिल्ली में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, 5 बार के MLA रहे मतीन अहमद ने छोड़ी पार्टी, AAP में हुए शामिल

सरदार हरशरण सिंह बल्ली दिल्ली की हरि नगर सीट से चार बार के विधायक रह चुके हैं. वह पहली बार 1993 में विधायक बने, उसके बाद 2013 में आखिरी बार विधायक चुने गए. इसके अलावा वो मदन लाल खुराना सरकार में वो मंत्री रहे. उन्होंने इंडस्ट्री, श्रम, जेल, भाषा और गुरुद्वारा प्रशासन समेत कई विभागों की जिम्मेदारी संभाली. 

2013 में कांग्रेस की टिकट पर लड़ा था चुनाव

जब 2013 में बल्ली को बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो वो कांग्रेस में चले गए, उसी की टिकट पर चुनाव लड़ा. हालांकि वो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से चुनाव हार गए. इसके बाद उन्होंने जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. उसके बाद 2020 में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. खुद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement