चुनाव आयोग की तरफ से बिहार में 2025 के चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को अपडेट करने की प्रक्रिया चल रही है. योग्य नागरिक इस दौरान वोटर के रूप में नामांकन करने, किसी गलती को सुधारने या मौजूदा जानकारी को अपडेट करने के लिए कर सकते हैं.
अब यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल कर दी गई है. इस डिजिटल प्रोसेस के तहत मतदाता अब घर बैठे ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार वोटर वेरिफिकेशन में कटेंगे 35 लाख नाम? अब तक 88 प्रतिशत मतदाताओं ने जमा कराए गणना पत्र
वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म क्या है?
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म का इस्तेमाल चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट को अपडेट रखने के लिए किया जाता है. वे लोग जो हाल ही में 18 वर्ष के हुए हैं, अपना पता बदल चुके हैं, या उनके वोटर ID में कोई गलती है - वे भी यह फॉर्म भर सकते हैं, ताकि उनकी सही जानकारी वोटर लिस्ट में दिखाई दे.
यह भी पढ़ें: बिहार में SIR से वोटर्स में कन्फ्यूजन, BLO की भी टेंशन... जानें मुजफ्फरपुर से पूर्णिया तक ग्राउंड पर क्या है माहौल
ऑनलाइन गणना प्रपत्र आसानी से भरें:
aajtak.in