बिहार वोटर वेरिफिकेशन में कटेंगे 35 लाख नाम? अब तक 88 प्रतिशत मतदाताओं ने जमा कराए गणना पत्र

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट का वेरिफिकेशन चल रहा है. इस कवायद में अभी 11 दिन शेष हैं और अब तक ही 35 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम कटना तय है.

Advertisement
अब करीब 12 फीसदी मतदाताओं के ही जमा किए जाने हैं फॉर्म (Photo: Representational ) अब करीब 12 फीसदी मतदाताओं के ही जमा किए जाने हैं फॉर्म (Photo: Representational )

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

बिहार में चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे वोट लिस्ट के गहन पुनरीक्षण और सत्यापन का अभियान अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. 24 जून से शुरू हुई इस प्रक्रिया में अब 11 दिन बाकी हैं और 7 करोड़ 90 लाख मतदाताओं में से 6 करोड़ 60 लाख 67 हजार 208 मतदाताओं ने अपने गणना फॉर्म जमा करा दिए हैं. यह आंकड़ा कुल मतदाताओं का करीब 88 फीसदी पहुंचता है. अब तक की कवायद में ही करीब 35 लाख 69 हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कटना तय माना जा रहा है.

Advertisement

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अब तक 5 करोड़ 74 लाख से अधिक प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं. दो दौर के घर-घर सर्वेक्षण के बाद अब तक 1.59 फीसदी मतदाता मृत पाए गए, 2.2% ने स्थायी रूप से अपना निवास स्थान बदल लिया है और 0.73% लोग एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत पाए गए हैं. यह आंकड़ा 4.52 फीसदी पहुंचता है. संख्या के लिहाज से देखें तो ऐसे मतदाताओं की तादाद करीब 35 लाख 69 हजार से ज्यादा पहुंचती है.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी को क्यों सता रहा 1% वोट वाला डर, वोटर वेरिफिकेशन के बीच तीन दर्जन सीटों का गणित क्या है?

चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अब केवल 11.82% मतदाता ही शेष हैं, जिन्होंने अभी तक अपने भरे हुए गणना फॉर्म जमा नहीं किए हैं. आयोग का कहना है कि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. करीब एक लाख बीएलओ तीसरे दौर में घर-घर सर्वेक्षण का काम जल्द ही शुरू करेंगे. इस कार्य में राजनीतिक दलों के 1 लाख 50 हजार बीएलए भी पूरा सहयोग कर रहे हैं.

Advertisement

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: 'अभी हमारा फॉर्म तक जमा नहीं हुआ, 80% का दावा पूरी तरह गलत...', SIR को लेकर तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

बिहार के सभी 261 शहरी स्थानीय निकायों के 5683 वार्ड में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं. अस्थायी रूप से राज्य के बाहर गए मतदाताओं के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे वह भी समय पर अपना गणना फॉर्म जमा कर सकें. मतदाता सूची का ड्राफ्ट 1 अगस्त को प्रकाशित होना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement