'तेजस्वी यादव के अलावा कोई ऑप्शन नहीं...', महागठबंधन के CM फेस पर बोले कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा सिर्फ तेजस्वी यादव होंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई दूसरा विकल्प नहीं है और सभी गठबंधन दलों को मिलकर तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव प्रचार करना चाहिए.

Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने तेजस्वी के पक्ष में बयान दिया है.(File Photo: ITG) कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने तेजस्वी के पक्ष में बयान दिया है.(File Photo: ITG)

aajtak.in

  • पटना,
  • 20 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'कोई दूसरा विकल्प नहीं है. तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे.'

सांसद ने महागठबंधन की एकजुटता और जनता के सामने तेजस्वी यादव के नेतृत्व को प्रमुख बताते हुए कहा कि उनका नाम ही बिहार में विकास और बदलाव का प्रतीक है. उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि सभी गठबंधन दलों को मिलकर तेजस्वी यादव को CM चेहरा बनाने के लिए काम करना चाहिए.

Advertisement

अखिलेश प्रसाद सिंह का यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार में चुनावी प्रचार और राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि महागठबंधन में किसी अन्य नेता को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में नहीं देखा जा रहा और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही गठबंधन मजबूत होकर चुनाव मैदान में उतरेगा.

इस बयान के बाद महागठबंधन के भीतर नेतृत्व को लेकर सुगबुगाहट कम होने और चुनावी रणनीति पर फोकस बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

कलम बांटने पर गरमाई सियासत
उधर, बिहार की राजनीति में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ‘कलम बांटने’ को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कलम बांट नहीं रहे, बल्कि फेंक रहे हैं. उन्होंने तंज कसा कि पहले तेजस्वी को खुद कलम का सही इस्तेमाल सीखना चाहिए, उसके बाद दूसरों को शिक्षा देने की बात करनी चाहिए. गिरिराज ने यह भी कहा कि जो लोग चोरी के मामले में दोषी हैं, उन्हें हर जगह चोर ही नजर आते हैं.

Advertisement

गिरिराज सिंह ने तेजस्वी के एनडीए पर हथियार बांटने का आरोप लगाने पर कहा कि तेजस्वी अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि पिता जैसा काम करते थे, बेटा वैसा ही कर रहा है. उनका कहना था कि विरोधियों की नजर में हमेशा विरोधी ही दोषी दिखते हैं.

मृत्युंजय तिवारी ने क्या जवाब दिया?
वहीं, आरजेडी ने इसका जवाब भी दिया. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार अधिकार यात्रा में उमड़ी भारी भीड़ से विरोधी बौखला गए हैं. उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव का अभियान अब unstoppable है और विजय के साथ ही आगे बढ़ेगा. तिवारी ने यह भी कहा कि जिस मोकामा क्षेत्र में पहले AK–47 बांटी जाती थी, वहीं तेजस्वी ने कलम बांटकर शिक्षा और बदलाव का संदेश दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement