Digha Election Result 2025: दीघा सीट से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम 59 हजार वोटों से हार गईं चुनाव

Digha Vidhan Sabha Chunav Result: दीघा विधानसभा सीट से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम 59 हजार वोटों से चुनाव हार गईं हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी के संजीव चौरसिया ने 59079 वोटों से जीत दर्ज की है.

Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025

aajtak.in

  • पटना,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतदान दो चरणों में हुआ. पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे में 11 नवंबर को वोट पड़े. राज्य की 243 विधानसभा सीटों में कई ऐसी थीं, जिन्होंने इस चुनाव में ध्यान खींचा. पटना जिले की दीघा सीट उन्हीं हॉट सीटों में शामिल रही. इस बार दीघा में भाकपा माले ने दिव्या गौतम को उम्मीदवार बनाया, जो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन हैं. वे चुनावी मैदान में पहली बार उतरीं. उनके सामने बीजेपी के मौजूदा विधायक संजीव चौरसिया और जनसुराज पार्टी के रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह चुनाव में उतरे.

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की कजिन दिव्या ने पहले ही 64वीं बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की और आपूर्ति निरीक्षक पद के लिए चयनित हुईं, लेकिन सरकारी नौकरी ज्वाइन नहीं की. वर्तमान में वे यूजीसी-नेट क्वालिफाइड हैं और पीएचडी कर रही हैं.

लाइव काउंटिंग अपडेट (Live Updates)

09:15 AM:

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

पटना के दीघा से संजीव चौरसिया बीजेपी से आगे. सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम भाकपा माले की उम्मीदवार 1900 वोट से पीछे.

08:00 AM:
बिहार में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहले पोस्टल बैलेट की काउटिंग हो रही है.

08:30 AM:
ईवीएम को खोला गया है, जिसके बाद काउंटिंग शुरू हो गई है. कुछ ही देर में रुझान आना शुरू हो जाएगा.

09:13 AM:
पटना के दीघा से बीजेपी के संजीव चौरसिया आगे चल रहे हैं. यहां सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम भाकपा माले की उम्मीदवार हैं, जो 1900 वोटों से पीछे हैं.

Advertisement

10:20 AM:
इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के संजीव चौरसिया अब तक की काउंटिंग में आगे चल रहे हैं.

10:56 AM:
लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, दीघा सीट पर संजीव चौरसिया 16,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

11:55 AM:
इस सीट पर अब तक दिव्या गौतम 24009 वोटों से पीछे चल रही हैं. संजीव चौरसिया को 37921 वोट मिले हैं. वहीं दिव्या को 13912 वोट हासिल हुए हैं.

12:22 PM:
संजीव चौरसिया को अब तक 44634 वोट मिले हैं, वहीं दिव्या गौतम को 15945 वोट मिल सके, दिव्या 28689 वोटों से पीछे हो गई हैं.

12:45 PM:

अब तक काउंटिंग के 16 राउंड पूरे हो चुके हैं. संजीव चौरसिया को 50182 तो दिव्या गौतम को 20400 वोट मिले हैं. दिव्या 29782 वोटों के बड़े अंतर से पीछे चल रही हैं. यहां जन सुराज पार्टी के रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को 9650 वोट मिले हैं.

01:39 PM:
अब तक 21 राउंड हो चुके हैं. संजीव चौरसिया को 65356 वोट, जबकि दिव्या गौतम को 33336 वोट मिले. दिव्या 32020 वोटों से पीछे हैं.

01:39 PM:
काउंटिंग के अब तक 22 राउंड हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के संजीव चौरसिया को 68362 वोट मिले, जबकि दिव्या गौतम को 35034 वोट मिले, दिव्या 33328 वोटों से पीछे हैं.

Advertisement

03:45 PM:
वोटों की गिनती के 29 राउंड हो चुके हैं. अब तक भाजपा के संजीव चौरसिया 88313 वोटों के साथ बढ़त बरकरार रखे हुए हैं. दिव्या गौतम को 40821 वोट मिले हैं, जो 47492 वोटों से पीछे चल रही हैं.

04:05 PM:
वोटों की गिनती जारी है. अब तक 30 राउंड हो चुके हैं. भाजपा के संजीव चौरसिया 91295 वोटों के साथ लीड कर रहे हैं. यहां दिव्या गौतम 49018 वोटों से पीछे चल रही हैं.

04:29 PM:
दीघा सीट पर अब तक 32 राउंड की गिनती के नतीजे सामने आए हैं, जिनमें भाजपा बड़े अंतर से जीत की ओर बढ़ रही है. अब सिर्फ चार राउंड की गिनती होनी है. भाजपा के संजीव चौरसिया 96573 वोटों के साथ आगे हैं. वहीं दिव्या गौतम को 45493 वोट मिले हैं. दिव्या 51080 वोटों से पीछे हैं.

07:46 PM
इस सीट पर 38 राउंड में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के संजीव चौरसिया ने 111001 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. संजीव ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम को 59079 वोटों से हराया है. दिव्या को कुल 51922 वोट मिले.

बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स यहां चेक करें

सीट का पिछला परिणाम

Advertisement

दीघा विधानसभा क्षेत्र का चुनावी इतिहास छोटा है. 2010 में यह सीट जेडीयू के खाते में गई, साल 2015 में बीजेपी ने 24,779 वोटों से जीत दर्ज की, और 2020 में बीजेपी के संजीव चौरसिया ने सीपीआई(एमएल) की शशि यादव को 46,234 वोटों से हराया. लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी की बढ़त लगातार रही है.

उपचुनाव नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

2020 में यहां पंजीकृत मतदाता 4,60,868 थे, जो 2024 में बढ़कर 4,73,108 हो गए. क्षेत्र शहरी है और केवल 1.76% ग्रामीण मतदाता हैं. 2020 में अनुसूचित जाति के मतदाता 10.68% और मुस्लिम मतदाता 9.4% थे.

VVIP सीट्स का क्या है हाल, जानने के लिए यहां क्लिक करें 

दीघा विधानसभा क्षेत्र, जो पटना साहिब लोकसभा सीट के छह हिस्सों में शामिल है, साल 2008 में विधानसभा परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement