'बाप' शब्द पर बिहार विधानसभा में बवाल... विपक्षियों और सत्ता पक्ष के विधायकों पर भड़क कर सदन से चले गए स्पीकर

बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने कहा, अभी ये (तेजस्वी) बोल रहा है. तुम्हारी उम्र क्या है. तुम्हारे पिता और माता मुख्यमंत्री थे. जब हम बने तो काम हुआ. सत्र अभी तीन दिन और है. उसके बाद चुनाव होगा. लोग क्या सोचेंगे. कितना हमने काम किया है.

Advertisement
बिहार विधानसभा में बुधवार को जबरदस्त हंगामा हुआ. (Photo: Screengrab) बिहार विधानसभा में बुधवार को जबरदस्त हंगामा हुआ. (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • पटना,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

बिहार विधानसभा में बुधवार को 'बाप' शब्द पर जमकर बवाल हो गया. यहां तक कि स्पीकर नंद किशोर यादव भी नाराज हो गए और विपक्षियों और सत्ता पक्ष पर भड़क कर चले गए.

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के बीच सदन में बहस चल रही थी. दोनों एक-दूसरे पर सवाल उठा रहे थे. इस बीच, भाई वीरेंद्र ने टिप्पणी कर दी और हंगामा होने लगा.

Advertisement

इस बीच, स्पीकर ने आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र को फटकार लगा दी. भाई वीरेंद्र ने सीट पर बैठे-बैठे किसी के लिए 'बाप' शब्द का इस्तेमाल किया. स्पीकर ने खेद प्रकट करने के लिए कहा. सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री खड़े हो गए. सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए. स्पीकर ने तेजस्वी से कहा कि भाई वीरेंद्र को पहले खेद प्रकट करने के लिए कहिए. उसके बाद तेजस्वी खड़े हुए.

यह भी पढ़ें: 'अरे, तुम बच्चा न थे, बेमतलब का...', वोटर लिस्ट पर तेजस्वी के आरोपों पर विधानसभा में भड़के नीतीश

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

तेजस्वी का कहना था कि बिहार में अभी तो बारिश का समय है. लोग फॉर्म (वोटर वेरिफिकेशन) कैसे भरेंगे. आधार को क्यों नहीं जोड़ रहे. राशन कार्ड क्यों नहीं जोड़ रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम कहते हैं... ये लोग कहते हैं...  बिहार में बांग्लादेशी, नेपाली और म्यांमार के लोग आ गए हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी पर पलटवार किया. सिन्हा ने तेजस्वी पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया.

Advertisement
Read more!
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement