बिहार दौरे पर अमित शाह, होटल के बंद कमरे में नीतीश कुमार संग 20 मिनट बातचीत, क्या हुई चर्चा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. दोनों नेताओं ने पटना के होटल मौर्य के बंद कमरे में बैठक की.

Advertisement
पटना में नीतीश कुमार ने की अमित शाह से मुलाकात (Photo: ITG) पटना में नीतीश कुमार ने की अमित शाह से मुलाकात (Photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वह बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की रणनीति को अंतिम रूप देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शाह से मुलाकात की. 

पटना के होटल मौर्य में नीतीश कुमार ने अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच तकरीबन 20 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उनके साथ थे.

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में शामिल पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर नीतीश और अमित शाह की मुलाकात को अहम माना जा रहा है. 

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी घर-घर संपर्क अभियान शुरू कर रही है. ये इलेक्शन कैंपेन 18 से 24 सिंतबर तक चलेगा. इसमें बूथ स्तर के नेता एवं कार्यकर्ता सीधे आम लोगों तक पहुंचेंगे. 

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

बता दें कि अमित शाह आज पटना से सबसे पहले डेहरी ऑनसोन गए. वह रोहतास बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल हुए. इसके बाद वह रोहतास में बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल हुए. इसके बाद शाह डेहरी ऑन सोन से बेगूसराय जाएंगे. वह दोपहर ढाई बजे बेगूसराय में दूसरी क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे. शाम 5:30 बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement