DUSU Election: ये हैं फ्यूचर पॉलिटिशियन... मिलिए ABVP, NSUI, SFI और AISA के उम्मीदवारों से, जानें सबकुछ

DUSU Election 2023 Candidates Info: मुख्य चुनाव अधिकारी को 97 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से दो को जांच के दौरान खारिज कर दिया गया. स्वीकृत 95 नामांकन में से नाम वापसी के बाद 24 उम्मीदवार बचे हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अनमोल नाथ / सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) चुनाव के मतदान 22 सितंबर 2023 (शुक्रवार) को होंगे. जैसे-जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कई छात्र संगठनों ने चार सदस्यीय छात्र निकाय के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र समर्थक शामिल हुए, जो गर्व से पार्टी के झंडे लहरा रहे थे, जोशीले नारों के साथ रैली कर रहे थे और पूरे दिल से अपने-अपने उम्मीदवारों की जय-जयकार कर रहे थे. ये उम्मीदवार भविष्य में राजनीतिज्ञ भी बन सकते हैं. आइए जानते हैं इस बार छात्र संघ चुनाव में किस खेमे से कौन से उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.

Advertisement

छात्र नेता वोटर्स के सामने अपने-अपने मुद्दों के साथ जा रहे हैं. पिछले 10 सालों में सात बाद अध्यक्ष पद पर जीतने वाली अख‍िल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) एक बार फिर से जीतने की जुगत में पूरी ताकत झोंक रही है. वहीं, एबीवीपी को कड़ी टक्कर देने वाला छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) भी बीते तीन साल से छात्र राजनीति में पैर जमाने में लगा हुआ है. इस बार लेफ्ट यूनिटी का संगठन AISA और एसएफआई भी पूरी तैयारी से छात्र संघ चुनाव में तैयार है.

डूसू चुनाव में ABVP के उम्मीदवार
1. तुषार डेढा, अध्यक्ष पद के लिए: तुषार डेढा मूलतः पूर्वी दिल्ली के निवासी हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र विषय से स्नातक किया है. राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के सी (C) सर्टिफिकेट को प्राप्त किया है, हिंदी भाषा में वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लेने की रुचि है. वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग में स्टडी कर रहे हैं.

Advertisement

2. सुशांत धनकड़, उपाध्यक्ष पद के लिए: सुशांत धनकड़ मूलतः झज्जर, हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने सत्यवती कॉलेज (इवनिंग) अंग्रेजी ऑनर्स में स्नातक किया है. स्पोर्ट्स पर्सन हैं, विभिन्न खेलों में गहरी रुचि रखते हैं, पिस्टल शूटिंग में स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. अभी दिल्ली विश्वविद्यालय के बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग में पढ़ रहे हैं.

3. अपराजिता, सचिव पद के लिए: अपराजिता मूलतः उत्तर प्रदेश के जौनपुर की निवासी हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में अपना स्नातक पूर्ण किया है. महिला संबंधी विषयों हेतु निरंतर विभिन्न कार्यों में संलग्न रहती हैं, सेवा कार्य में विशेष रुचि है. वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के बुद्धिष्ट स्टडीज विभाग में पढ़ रहे हैं.

4. सचिन बैसला, संयुक्त सचिव पद के लिए: सचिन बैसला मूलतः बागपत,उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानुजन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई हुई है साथ ही विधि की शिक्षा भी ग्रहण की है. सन् 2016 में रामानुज कॉलेज छात्रसंघ में सेंट्रल काउंसलर पद पर चुनाव जीत चुके हैं. वर्तमान में बुद्धिस्ट स्टडीज में स्नातकोत्तर के छात्र हैं.

DUSU 2023: AISA के उम्मीदवार
अध्यक्ष - आयशा अहमद खान
उपाध्यक्ष - अनुष्का चौधरी
सचिव-आदित्य प्रताप सिंह
संयुक्त सचिव - अंजलि कुमारी

NSUI के उम्मीदवार
अध्यक्ष पद
प्रत्याशी का नाम - हितेश गुलिय
शैक्षिक योग्यता - B.Com शहीद भगतसिंह काॅलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
वर्तमान में लॉ फैकल्टी से LLB तृतीय वर्ष के छात्र हैं
जन्म तारीख - 1 दिसंबर 1999
उम्र - 23 वर्ष 

Advertisement

उपाध्यक्ष पद
प्रत्याशी का नाम - अभि दहिया 
वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी से MA बुद्धिस्ट स्टडीज के छात्र है
जन्म तारीख - 11 जनवरी 1999
उम्र - 24 वर्ष 

सचिव पद-
प्रत्याशी का नाम - यक्षना शर्मा 
शैक्षिक योग्यता - दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू काॅलेज से स्नातक की
वर्तमान में लाॅ फैकल्टी से LLB तृतीय वर्ष की छात्र 
उम्र - 24 वर्ष 

सह सचिव पद
प्रत्याशी का नाम - शुभम कुमार चौधरी 
शैक्षिक योग्यता - दिल्ली विश्वविद्यालय के CVS काॅलेज से स्नातक की,
वर्तमान में बुद्धिस्ट स्टडीज के प्रथम वर्ष के छात्र है
जन्म तारीख - 12 दिसंबर 1999
उम्र - 24 वर्ष

दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनाव NSUI के 10 मुद्दे-
1. प्रति सेमिस्टर 12 मेंसुरेशन लीव होनी चाहिए.
2. हिंसा मुक्त कैम्पस.
3. अनिवार्य फीस में कटौती.
4. स्टूडेंट्स को होस्टल दिलवाना.
5. दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट को मुफ्त मेट्रो पास.
6. रेलवे आरक्षण काउंटर हर कॉलेज में हो.
7. प्लेसमनेट सेल.
8. फ्री Wi-Fi.
9. 24*7 लाइब्रेरी सुविधा.
10. बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर.

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय का चुनाव तीन साल बाद हो रहा है और हम अपना संकल्प पत्र अपना आज जारी कर रहे हैं. जिन मुद्दों पर हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं इसमें दो बड़ी चीजें हैं. पहला एन्टी स्टूडेंट चीजें और दूसरा देश प्रदेश में जब भी कोई सामाजिक दुष्करण हो उसपर भी छात्र संगठन अपनी बात रखें. मौजूद छात्र संगठन सिर्फ सरकार के पिट्ठू बनकर रहते हैं, कभी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कभी आवाज नहीं उठाई. एबीवीपी महिला विरोधी है.

Advertisement

छात्रों को लुभाने के लिए फ्रीबीज का दांव
छात्रों को लुभाने के लिए एनएसयूआई ने अपने मेनिफेस्टो में मेट्रो के मुफ्त सफर का ऐलान किया है. नीरज कुंदन ने कहा कि जो छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आते हैं उन्हें मुफ्त में मेट्रो का सफर दिया जाना चाहिए क्योंकि यह आगे देश का भविष्य हैं. जब देश के बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो सकता है तो क्यों ना इन छात्रों के लिए फ्री मेट्रो पास की सुविधा दी जाए. यही नहीं इस बार एनएसयूआई ने अपने घोषणा पत्र में फ्री वाई-फाई का भी ऐलान किया है.

DUSU चुनाव में SFI के उम्मीदवार
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आरिफ़ सिद्दीक़ी: SFI की तरफ से डूसू अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आरिफ़ सिद्दीक़ी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज ज़िले से हैं और उन्होंने अपना ग्रेजुएशन ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज से पूरा किया और अभी बुद्धिस्ट विभाग में एमए प्रथम वर्ष के छात्र हैं. ज़ाकिर हुसैन कॉलेज में उन्होंने बंद वाटर कूलर से लेकर बंद ग्राउंड को खुलवाने तक छात्रों के कई मुद्दों पर संघर्षों का नेतृत्व किया. इसके साथ ही FYUP के खिलाफ़ तथा कोविड के बाद कैम्पस को खुलवाने के लिए चले आंदोलन में आरिफ़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही. 

Advertisement

उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अंकित: एसएफआई के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अंकित दिल्ली विश्वविद्यालय में कैंपस लॉ सेन्टर के एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र हैं. इन्होंने हिन्दू कॉलेज से अपनी स्नातक डिग्री हासिल की है. कोविड महामारी के बाद जब सब कुछ खुल गया था लेकिन शिक्षण संस्थान बन्द थे तब एसएफआई के बैनर तले दिल्ली विश्वविद्यालय को खुलवाने के आंदोलन का इन्होंने नेतृत्व किया था एवं अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा हिन्दू कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों की विभिन्न समस्याएं जैसे एफवाईयूपी, होस्टल की दिक्कत, स्टूडेंट मेट्रो पास आदि को उठाने में आगे की पंक्ति रहे हैं.

सचिव पद की प्रत्याशी अदिति त्यागी: एसएफआई के सचिव पद की प्रत्याशी अदिति त्यागी दिल्ली विश्वविद्यालय में एमए फिलोसोफी प्रथम वर्ष की छात्रा हैं. इन्होंने हिन्दू कॉलेज से अपनी स्नातक डिग्री पूरी की . अदिति अन्य हज़ारों छात्रों की तरह गाजियाबाद से डेढ़ घंटे सफर करके कॉलेज जाने वाली छात्रा हैं, जोकि छात्रों की अनअफोर्डेबल ट्रांसपोर्ट की दिक्कत को बखूबी समझती हैं. इन्होंने दिल्ली में छात्रों के लिए बस पास की तर्ज पर सस्ते दर पर मेट्रो पास के आंदोलन का नेतृत्व किया. उन्होंने महिला कॉलेजों में फेस्ट के दौरान होने वाली छेड़खानी एवं अभद्रता के खिलाफ भी आंदोलन का नेतृत्व किया.

Advertisement

संयुक्त सचिव की उम्मीदवार निष्ठा सिंह: पूरे कैंपस की महिलाओं की आवाज और संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार निष्ठा सिंह बिहार की रहने वाली है. दिल्ली विश्विद्यालय में बाहर से आने वाले छात्रों के मुद्दो को बुलंद आवाज़ से उठाया और इस बार के चुनाव में संकल्प जारी किया की हर कॉलेज में 2 हॉस्टल बनवाए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement