WBBSE 10th Result 2022: ये रहा पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड रिजल्ट 2022 चेक करने का तरीका, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक

WBBSE Madhyamik Result 2022 at wbresults.nic.in, wbbse.wb.gov.in: पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड परिणाम 2022 आज कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.

Advertisement
WBBSE Madhyamik Class 10 Result 2022 WBBSE Madhyamik Class 10 Result 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST
  • wbresults.nic.in पर जारी होने वाला है 10वीं का रिजल्ट
  • करीब 10 लाख छात्रों ने दी धी बोर्ड परीक्षा

WBBSE Result 2022, WBBSE Madhyamik Result 2022: पश्चिम बंगाल माध्यमिक यानी कक्षा 10वीं का बोर्ड रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) आज, 03 जून 2022 को सुबह 9 बजे जारी किए जाएंगे. जो छात्र मार्च 2022 में आयोजित हुई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए थे, वे पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी, जोकि एडमिट कार्ड पर लिखा है.

Advertisement

WB Madhyamik Result 2022 Direct link: Check Here

राज्य शिक्षा मंत्री पारस चंद्र अधिकारी (Paresh Chandra Adhikary) और पश्चिम बंगाल बोर्ड सचिव सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के नतीजे और टॉपर्स की लिस्ट जारी की जा सकती है. इसके बाद छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे (WBBSE Madhyamik Result 2022) अपलोड कर दिए जाएंगे. इसके अलावा aajtak.in/education पर भी रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं. 

WBBSE Madhyamik Result 2022 LIVE Updates: Check Here

How to Check WB Madhyamik Result 2022: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'WB Class 10 Madhyamik Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र, आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि WBBSE माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 7 से 16 मार्च 2022 तक सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल करीब 10 लाख छात्रों ने पश्चिम बंगाल कक्षा 10 माध्यमिक परीक्षा 2022 दी थी. वहीं पिछले साल, COVID-19 महामारी के मद्देनजर, WBBSE ने  माध्यमिक परीक्षा आयोजित नहीं की थी और वैकल्पिक मूल्यांकन योजना का उपयोग करके छात्रों का मूल्यांकन किया था. पिछले साल कुल 10,79,749 उम्मीदवारों ने माध्यमिक परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और उन सभी को पास घोषित करके अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया था. कुल 79 छात्रों ने 697 अंक हासिल किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement