Advertisement

UPSSSC PET Result 2022 LIVE Updates: यूपी पीईटी रिजल्‍ट यहां कर पाएंगे चेक, देखें जरूरी अपडेट्स

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 09 नवंबर 2022, 3:00 PM IST

upsssc.gov.in, UPSSSC PET Result 2022 LIVE Updates: यूपी पीईटी परीक्षा 15 और 16 अक्‍टूबर को आयोजित की गई थी जबकि एग्‍जाम आंसर की 20 अक्‍टूबर को जारी की जा चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो आयोग आज ही एग्‍जाम रिजल्‍ट की घोषणा कर सकता है. उम्‍मीदवार किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

UP PET Result 2022 LIVE Updates

UPSSSC PET Result 2022, UPPET Scorecard @upsssc.gov.in LIVE Updates: उत्‍तर प्रदेश प्रीलिम्‍स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (UP PET 2022) परीक्षा का रिजल्‍ट अब जल्‍द जारी होने वाला है. उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) कुछ ही समय में रिजल्‍ट की घोषणा कर सकता है. परीक्षा 15 और 16 अक्‍टूबर को आयोजित की गई थी जबकि एग्‍जाम आंसर की 20 अक्‍टूबर को जारी की जा चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो आयोग आज ही एग्‍जाम रिजल्‍ट की घोषणा कर सकता है. उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

UPSSSC PET Result 2022: Direct Link to Download

3:00 PM (3 वर्ष पहले)

UP PET Result 2022 LIVE: इतने कैंडिडेट्स को है इंतजार

Posted by :- Raviraj Verma

रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पीईटी परीक्षा में 37 लाख से अधिक उम्‍मीदवार शामिल हुए हैं. आयोग जल्‍द ही रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे उम्‍मीदवारों के स्‍कोरकार्ड जारी करेगा.

2:22 PM (3 वर्ष पहले)

UP PET Result 2022 LIVE: आंसर की हो चुकी है जारी

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा 15 और 16 अक्‍टूबर को आयोजित की गई थी जिसके बाद 20 अक्‍टूबर को एग्‍जाम की आंसर की रिलीज़ कर दी गई थी. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों ने आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कर दी हैं और अब आयोग फाइनल आंसर की जारी करने के लिए तैयार है. एग्‍जाम रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे.

2:17 PM (3 वर्ष पहले)

UP PET Result 2022 LIVE: कब जारी हो सकता है रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिपोर्ट्स की मानें तो आयोग ने आंसर की पर दर्ज आप‍त्तियों पर विचार पूरा कर लिया है. विभाग 10 नवंबर तक एग्‍जाम के रिजल्‍ट और फाइनल आंसर की जारी कर सकता है. उम्‍मीदवार ताजा अपडेट्स हमारे साथ देखते रहें.

2:14 PM (3 वर्ष पहले)

UP PET Result 2022 LIVE: ग्रुप C और D पदों पर मिलेगी भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी पीईटी परीक्षा में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवारों को राज्‍य में ग्रुप C और D भर्तियों में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसमें लेखपाल, पटवारी, वन दरोगा आदि पद शामिल होंगे. परीक्षा के रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाले हैं.