Advertisement

UP Board 12th Result 2022 Updates, upresults.nic.in: यूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम जारी, aajtak.in पर करें चेक

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 जून 2022, 4:37 PM IST

UP Board 12th Result 2022 Updates, upresults.nic.in UPMSP: UP बोर्ड 12वीं के नतीजों की राह देख रहे स्टूडेंट्स का इंतजार आज, 18 जून को खत्म हो गया. यूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए गए हैं. छात्र aajtak.in पर अपना रिजल्ट चेक करें.

UP Board 12 Result

UP Board UPMSP 12th Result 2022, UP Board Result Today: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज, 18 जून को शाम 4 बजे यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 2022 की घोषणा की. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट यानी 12वीं के रिजल्ट (UP Board Class 12th Results) के ऐलान के साथ ही करीब 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया. 12वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स aajtak.in पर भी नतीजें चेक कर सकते हैं.

UP Board 12th Result 2022 Direct Link to Download

यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजे नीचे चेक करें

 

4:25 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board 12th Result, Check Here: यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजे नीचे चेक करें

Posted by :- Harshita Pandey

4:20 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board 12th Topper Name: यूपी बोर्ड 12वीं में दिव्यांशी ने किया टॉप

Posted by :- Harshita Pandey

UP Board 12th Toppers: यूपी बोर्ड 12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर प्रयागराज की अंशिका रहीं. वहीं, तीसरे नंबर पर बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह आए हैं.

4:17 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board 12th Result: जानिए कितने प्रतिशत छात्र हुए पास

Posted by :- Harshita Pandey

UP Board 12th Result Announced: यूपी बोर्ड 12वीं में 85.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

4:12 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board Result: यूपी बोर्ड ने किया 12वीं के नतीजों का ऐलान

Posted by :- Harshita Pandey

UP Board 12th Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी है. 12वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स aajtak.in पर भी नतीजें चेक कर सकते हैं.

Advertisement
3:56 PM (3 वर्ष पहले)

UPMSP Class 12th Result: इन वेबसाइट्स पर करें चेक

Posted by :- Harshita Pandey

upresults.nic.in
results.upmsp.edu.in
aajtak.in

3:48 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board 12th Result: aajtak.in पर करें चेक

Posted by :- Harshita Pandey

UP Board 12th Result 2022 Direct Link to Download 

3:44 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board 12th Result: कितने होंगे पासिंग मार्क्स?

Posted by :- Harshita Pandey

UP Board Result Passing Marks: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में पासिंग मार्क्स का क्राइटेरिया 33 फीसदी है. इसके लिए 12वीं में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे. अगर छात्र एक या दो विषय में 33 फीसदी मार्क्स हासिल नहीं कर पाते हैं तो उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा. इसके अलावा कोई छात्र अगर दो से अधिक विषयों में 33 फीसदी मार्क्स हासिल नहीं कर पाता है तो वह फेल माना जाएगा.

3:42 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board 12th Result 2022: 2022 का रोल नंबर कैसे पता करें?

Posted by :- Harshita Pandey

UP Board 12th Result 2022 Live Updates: यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजे चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की जरूरत होगी. स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर उनके एडमिट कार्ड पर मिल जाएगा. 

3:32 PM (3 वर्ष पहले)

UPMSP 12th Result 2022: इस समय लाइव होगा लिंक

Posted by :- Harshita Pandey

UP Board 12th Result 2022: यूपी बोर्ड अब कुछ ही देर में 12वीं के नतीजे जारी करने जा रहा है. छात्र किसी भी अपडेट के लिए aajtak.in पर बने रहें.

Advertisement
3:31 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board 12th Result 2022 LIVE: aajtak.in पर मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Harshita Pandey

UP Board 12th Result, upmsp.edu.in: यूपी बोर्ड ने शनिवार दोपहर दो बजे यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए. कुल 88.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कानपुर के रहने वाले प्रिंस पटेल इस बार यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर बने हैं.

3:31 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board 12th Result 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

Posted by :- Harshita Pandey

स्‍टेप 1: आजतक एजुकेशन रिजल्‍ट के लिंक पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब लिस्‍ट में यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब मांगी गई जगह पर अपना रोल नंबर दर्ज कर दें.
स्‍टेप 4: सब्मिट करते ही मार्कशीट सामने खुल जाएगी.

2:53 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board Result: ऑफलाइन मोड में ली गई थी परीक्षाएं

Posted by :- Sachin Dubey

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित होती हैं. कोरोनाकाल की वजह से परीक्षा के पैटर्न में काफी बदलाव आया है. पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. इस बार ऑफलाइन मोड में परीक्षाएं आयोजित की गई हैं.

2:35 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board 12th Result: डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर छात्र ऐसे देखें अपना रिजल्ट

Posted by :- Sachin Dubey

यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी होने में अब 2 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है. aajtak.in के एजुकेशन पेज पर 12वीं का परीक्षा परिणाम देखने के लिए डायरेक्ट लिंक दिखाई देगा, इसपर क्लिक कर छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

2:20 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board Result: मार्कशीट की सॉफ्ट कॉपी सुरक्षित रख लें

Posted by :- Sachin Dubey

रिजल्ट चेक करते समय छात्र अपना मार्कशीट जरूर डाउनलोड कर लें. यदि कोई छात्र इस बीच किसी कॉलेज में एडमिशन करवाना चाहते हैं, तो इंटरनेट पर जारी मार्कशीट का सॉफ्ट कॉपी जमा करा सकते हैं.

Advertisement
2:02 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board 12th Result: अंग्रेजी का पेपर हो गया था लीक

Posted by :- Sachin Dubey

बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बेहद सख्ती बरती गई थी. 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद कई जिलों में इस पेपर की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी.

1:53 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board 10th & 12th Result: इन साइट पर चेक करें अपना रिजल्ट

Posted by :- Sachin Dubey

यूपी बोर्ड के रिजल्ट आप upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर भी देख पाएंगे. इसके अलावा aajtak.in पर भी छात्र अपना रिजल्ट मिलेंगे. यहां पर रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए आसान तरीके को फॉलों करें

-सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
-यहां आपको बोर्ड रिजल्ट दिखाई देगा, क्लिक करें.
- अब आपको यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का लिंक दिखेगा.
- यहां रिजल्ट जारी होने के बाद आपको अपना रोल नंबर डालना होगा
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी करवा सकते हैं. 

1:44 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board Result: शाम 4 बजे तक घोषित हो जाएंगे 12वीं के रिजल्ट

Posted by :- Sachin Dubey

यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी होने में सिर्फ दो घंटे बाकी है. यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजे इस बार 4 बजे बजे घोषित होंगे. छात्र aajtak.in पर रिजल्ट सबसे पहले देख सकेंगे.

1:37 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board Result: रिवेल्यूवेशन के लिए भी कर सकते हैं आवेदन

Posted by :- Sachin Dubey

उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को थ्योरी व प्रैक्टिकल दोनों में पास होना अनिवार्य है. एक विषय या प्रैक्टिकल में भी कम मार्क्स आने पर कंपार्टमेंट लग जाएगी. इसके अलावा पाए गए अंकों को लेकर अगर आपको दुविधा है तो रिवेल्यूवेशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

1:30 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board Result: खत्म होने वाला है छात्रों का इंतजार, यहां चेक कर पाएंगे रिजल्ट

Posted by :- Sachin Dubey

पिछली बार कोरोना महामारी के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इस बार 47 लाख से ज्यादा छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड ने अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर बता दिया है कि 10वीं और 12वीं के स्टू़डेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. रिजल्ट चेक करने का तरीका जानने के लिए छात्र इस लिंक पर क्लिक करें.

Advertisement
1:17 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board Result: छात्रों को ओरिजिनल मार्कशीट के लिए करना होगा इंतजार

Posted by :- Sachin Dubey

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. ओरिजिनल मार्कशीट के लिए छात्रों को इंतजार करना पड़ेगा. छात्रों को 10 से 15 दिनों के भीतर छात्रों को ओरिजिनल मार्कशीट उनके स्कूल के माध्यम से उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
 

12:46 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board 12th Result: मार्कशीट में दर्ज जानकारियों को जरूर कर लें चेक

Posted by :- Sachin Dubey

छात्र जारी मार्कशीट पर अपना नाम, पिता का नाम और बाकी जानकारी जरूर चेक कर लें. कुछ गलत होने की स्थिति में छात्र बोर्ड अधिकारियों से संपर्क कर उसे सही करा सकते हैं. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं.

12:14 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board Result: फर्जी वेबसाइट्स से सावधान रहें छात्र

Posted by :- Sachin Dubey

बोर्ड ने छात्रों को फर्जी वेबसाइट्स से बचने के लिए सलाह दी है. बोर्ड ने कहा है किसी भी फर्जी वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम ना चेक करें. अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर ही जाकर छात्र अपना रिजल्ट चेक करें. इसके अलावा छात्र aajtak.in पर भीअपना रिजल्ट देख पाएंगे. 

aajtak.in पर इस तरह रिजल्ट चेक करें छात्र

 

 

11:39 AM (3 वर्ष पहले)

UP Board 12th Result: कम अंक आने पर क्या करें छात्र

Posted by :- Sachin Dubey

उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है. हालांकि अगर किसी विषय में छात्र को कम अंक मिलता है तो वह कंपार्टमेंट पेपर के लिए भी आवेदन कर सकता है. इसके अलावा स्क्रूटनी का विकल्प भी उसके सामने उपलब्ध है.

11:24 AM (3 वर्ष पहले)

UP Board 10th & 12th Result: 47 लाख से ज्यादा छात्र बोर्ड परीक्षा में हुए थे शामिल

Posted by :- Sachin Dubey

बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए इस साल लगभग 51 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिनमें से केवल 47 लाख से ज्यादा छात्र मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे. 

Advertisement
11:18 AM (3 वर्ष पहले)

UP Board Result: अधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

Posted by :- Sachin Dubey

>सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
>होमपेज पर जाकर UP Board Result 2022 लिंक पर क्लिक करें
>रिजल्ट जारी होते ही आपको डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करवा दिया जाएगा.
>नीचे अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें. 
>आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
>नीचे प्रिंट पर क्लिक कर इसकी एक कॉपी निकाल कर अपने पास रख लें.

11:12 AM (3 वर्ष पहले)

UP Board Result: इस टाइम आएंगे 12वीं के रिजल्ट

Posted by :- Sachin Dubey

यूपी बोर्ड आज 12वीं के रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. इसके अलावा इस बार aajtak.in पर भी रिजल्ट होस्ट किए जा रहे हैं.