SBI Clerk Recruitment 2020: एसबीआई क्लर्क की 7870 पदों पर बंपर भर्तियां ( SBI Clerk Vacancy ) निकली हैं. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) पदों पर भर्ती के लिए sbi clerk notification 2020 जारी कर दिए हैं. इसे आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर देख सकते हैं. अगर आपने स्नातक तक पढ़ाई पूरी कर ली है तो इन पदों पर आवेदन करें. आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी यानी आज से शुरू हो रही है और अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 है. प्री एग्जाम फरवरी/मार्च 2020 में होंगे और मेन्स 19 अप्रैल 2020 को होंगे. जानें- आवेदन का सही तरीका, और डायरेक्ट लिंक जहां से आप आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों का चयन प्री और मेन्स एग्जाम के बाद लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. प्रीलिम्स पास करने वाले ही मेन्स परीक्षा दे सकेंगे.
एसबीआई ने नोटिफिकेशन में एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की संभावित तिथि फरवरी/मार्च बताई हैं. वहीं एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा की तिथि 19 मार्च 2020 दी गई है. प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड 11 फरवरी, 2020 से और मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड कर सकेंगे.
SBI Clerk का Prelims Exam ऑनलाइन होगा. इसमें इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग से 100 प्रश्न होंगे. इसमें ऑब्जेक्टवि प्रश्न और नेगेटिव मार्किंग होगी. हर गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक कटेगा. यानी 4 गलत उत्तरों पर एक नंबर कट जाएगा, इसका पेपर 1 घंटे का होगा. इसमें पास होने के बाद मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. इसमें जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग से सवाल आएंगे.
ऐसे बनेगी मेरिट
उम्मीदवार की फाइनल मेरिट में प्रीलिम्स एग्जाम के नंबर नहीं जुड़ेंगे. मेरिट सिर्फ मेन्स एग्जाम के मार्क्स के आधार पर बनेगी. इसमें कुल वैकेंसी के 50 फीसदी (स्टेट कैटेगरी वाइज) वेट लिस्ट भी बनेगी.