अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने असिस्टेंट के पदों पर नौकरी निकाली है. आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी जानकारी.
पदों के बारे में
असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके जरिए 926 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
कौन कर सकता है आवेदन
उम्मीदवार ने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो. ग्रेजुशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हो. इसी के साथ वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान भी होना अनिवार्य है.
क्या है आवेदन फीस
जनरल / ओबीसी श्रेणी/ EWS के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है जबकि एससी / एसटी वर्ग/ दिव्यांग के लिए शुल्क 50 रुपये है.
क्या हैं जरूरी तारीखें
आवेदन करने की तारीख- 23 दिसंबर 2019
आवेदन कनरे की आखिरी तारीख- 16 जनवरी 2020
फीस सबमिट करने की आखिरी तारीख- 16 जनवरी 2020
प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख- 14 और 15 फरवरी 2020
मेन परीक्ष की संभावित तारीख- मार्च 2020 (तारीख जल्द जारी की जाएगी)
उम्र सीमाअसिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले RBI की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रिलिमनरी, मेन औरलैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर चयन होगा. बता दें, चुने गए उम्मीदवारों 36,091 रुपये महीना दिया जाएगा.
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहांं
क्लिक करेंं.