Advertisement

एजुकेशन

धीरूभाई के पोता-पोती कर रहे हैं ये काम, इतना बड़ा है परिवार

aajtak.in
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • 1/11

रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव धीरूभाई अंबानी ने रखी थी. आज उनकी जयंती है. वह अपनी मेहनत के दम पर बिजनेस की दुनिया के बेताज बादशाह बने थे. आज उनका बिजनेस उनके दो बेटे मुकेश और अनिल अंबानी संभाल रहे हैं. आइए ऐसे में जानते हैं धीरूभाई अंबानी के परिवार के बारे में.

(फोटो- धीरूभाई अंबानी अपने परिवार के साथ)

  • 2/11

धीरूभाई अंबानी का पूरा नाम धीरजलाल हीराचंद अंबानी था. उनके पिताजी का नाम हीराचंद गोर्धनभाई अंबानी और माता का नाम जमनाबेन था.

(फोटो- अपने बेटों के साथ धीरूभाई अंबानी)

  • 3/11

धीरूभाई अंबानी की शादी साल 1955 में कोकिलाबेन से हुई. दोनों के चार बच्चे हुए. मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, पुत्री- नीना कोठारी, दीप्ति सलगांवकर.


(फोटो- धीरूभाई अंबानी पत्नी कोकिलाबेन के साथ)

Advertisement
  • 4/11

आपको बता दें, मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की दौलत में साल (2019) में 17 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वर्तमान में उनकी संपत्ति का कुल मूल्य करीब 61 अरब डॉलर हो गया है.



  • 5/11

मुकेश अंबानी अनिल अंबानी के बड़े भाई हैं. आइए जानते हैं उनके परिवार के बारे में.



मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी शादी 1985 में नीता अंबानी से हुई. दोनों को 2 जुड़वा बेटा- बेटी और एक बेटा है. आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी.

  • 6/11

आकाश अंबानी

इसी साल मार्च में आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से हुई हैं, बता दें, श्लोका के पिता रसेल रोजी ब्लू कंपनी के MD हैं, जिसकी कुल कीमत तकरीबन 3000 करोड़ रुपये है. आकाश अंबानी जियो में टेक्नोलॉजी का काम देखते हैं तो वहीं ईशा अंबानी पूरी मार्केटिंग और ब्रांडिंग का काम देखती हैं.

Advertisement
  • 7/11

ईशा अंबानी

ईशा अंबानी की भी शादी इसी साल आनंद पीरामल से हुई है. आनंद बिजनेसमैन अजय पीरामल के बेटे हैं.

  • 8/11

अनंत अंबानी

मुकेश और नीता अंबानी के अनंत सबसे छोटे बेटे हैं. उनकी उम्र 24 साल हैं.

  • 9/11

अब जानते हैं अनिल अंबानी के परिवार के बारे में .

अनिल अंबानी की शादी साल 1991 में टीना अंबानी से हुई. दोनों के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम जय अनमोल अंबानी और छोटे बेटे का नाम जय अंशुल अंबानी है.

Advertisement
  • 10/11

क्या करते हैं अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल

जय अनमोल 2014 से ही कई वित्तीय सेवाओं से जुड़े बिजनेस के काम को देख रहे हैं. जिसके बाद उन्हें एडिशनल डायरेक्टर के पद से प्रमोशन देकर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया था.

  • 11/11

क्या करते हैं छोटे बेटे अंशुल अंबानी

रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी के छोटे बेटे अंशुल अंबानी आधिकारिक रूप से रिलायंस से जुड़े हुए हैं. विदेश से पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने अपने करियर के शुरुआत रिलायंस से की. अंशुल अंबानी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में एक मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर जुड़े हैं. 


(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई है)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement