Advertisement

एजुकेशन

जानिए- 2019 में क्यों और कितनी कम हो गई एप्पल CEO टिम कुक की सैलरी

aajtak.in
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • 1/9

एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक की बीते साल सैलरी में कमी आई है. अब उनकी सालाना सैलरी 125 मिलियन डॉलर है. जानिए- किन वजहों से उनकी 2019 में सैलरी कम हो गई है. एप्पल कंपनी की कुल कमाई 260.2 बिलियन डॉलर है, वहीं साल 2019 की ऑपरेटिंग इनकम की बात करें तो ये 63.9 बिलियन डॉलर हुई है. इसके पीछे की वजह जानिए.

Image Credit: @tim_cook (twitter)

  • 2/9

AFP की रिपोर्ट के हवाले से शुक्रवार को दायर दस्तावेजों के अनुसार कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कमजोर वित्तीय प्रदर्शन किया है. इसके चलते Apple सीईओ टिम कुक ने 2019 में अपना सालाना वेतन 11.6 मिलियन लिया है.

Image Credit: @tim_cook (twitter)

  • 3/9

वहीं अगर साल 2018 की बात करें तो टिम कुक का सालाना वेतन 15.7 मिलियन था. इसके अलावा कुक को बोनस और अलग-अलग पर्क मिलाकर 3 मिलियन की बेसिक सैलरी दी जाती है.

फोटो: प्रतीकात्मक

Advertisement
  • 4/9

टिम कुक का साल 2019 का इनसेंटिव बोनस लगभग 7.7 मिलियन डॉलर से ज्यादा हुआ. बता दें कि ये बोनस Apple के प्रदर्शन से सीधा जुड़ा हुआ है. इस आधार पर गणना की जाए तो Apple ने 2019 में अपने बिक्री लक्ष्य को केवल 28 प्रतिशत से ज्यादा किया.

फोटो: मलाला के साथ एक कार्यक्रम में टिम कुक
Image Credit: @tim_cook (twitter)

  • 5/9

Securities and Exchange Commission ने कहा कि 2019 की तुलना में साल 2018 के इनसेंटिव बोनस 12 मिलियन डॉलर था, इसके हिसाब से बीते साल सेल्स टारगेट 100 पर्सेंट पूरे हुए थे.


Image Credit: @tim_cook (twitter)

  • 6/9

तब कुक के 2019 वेतन में 885,000 डॉलर के अन्य लाभों को भी शामिल करने की बात कही गई थी, जिनमें से अधिकांश निजी जेट की सुरक्षा और उपयोग के लिए थे.

Image Credit: @tim_cook (twitter)

Advertisement
  • 7/9

फाइलिंग के अनुसार सुरक्षा और दक्षता कारणों से बोर्ड ने कहा था कि कुक को सभी व्यावसायिक और व्यक्तिगत यात्रा के लिए निजी विमान का इस्तेमाल करने की जरूरत है.

फोटो: United States Marine Corps.  के साथ टिम कुक.

Image Credit: @tim_cook (twitter)

  • 8/9

सैलरी घटने की वजह iPhone की कमजोर बिक्री बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि जैसे आईफोन की बिक्री कमजोर हुई Apple अपने डिवाइस धारक प्रशंसकों की डिजिटल सामग्री और सेवाओं से कमाई में बदलाव कर रहा है.

Image Credit: @tim_cook (twitter)

  • 9/9

एप्पल ने रिपोर्ट में कहा कि कुल सेल 260.2 बिलियन डॉलर और 2019 के लिए ऑपरेटिंग इनकम 63.9 बिलियन डॉलर है. ये जानकारी शुक्रवार को फाइल की गई रिपोर्ट में दी गई है.

Image Credit: @tim_cook (twitter)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement