Advertisement

एजुकेशन

हिरोशिमा पर गिरे 23,000 बमों के बराबर थी सुनामी, देखें- खौफनाक तस्वीरें

aajtak.in
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • 1/9

आज ही के रोज 26 दिसंबर 2004 में रिक्टर पैमाने पर 9.3 की तीव्रता वाले भूकंप से सुनामी आई थी. जिसमें श्रीलंका, भारत, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया, मालदीव और आस-पास के क्षेत्रों में भारी तबाही मची थी. इस तबाही में दो लाख तीस हजार लोगों की मौत हुई थी.

  • 2/9

26 दिसंबर 2014 को इंडोनेशिया के उत्तरी भाग में स्थित असेह के निकट तीव्रता के भूकंप के बाद समुद्र के भीतर उठी सुनामी ने भारत सहित कई देशों में भारी तबाही मचाई थी.

  • 3/9

सुनामी से थाइलैंड, मेडागास्कर, मालदीव, मलेशिया, म्यांमार, सेशेल्स, सोमालिया, तंजानिया, केन्या, बांग्लादेश समेत 14 देश प्रभावित हुए थे.

Advertisement
  • 4/9

भारत के दक्षिणी राज्यों में सुनामी ने जबरदस्त तबाही मचाई थी. आपको बता दें, श्रीलंका का गाले स्टेडियम सुनामी के कारण तबाह हो गया था जिसके बाद सरकार ने इसे दोबारा बनवाया.

  • 5/9

सुनामी को लेकर पिछले कई सालों से भूकंप और लहरों की गति और आकार पर रिसर्च किए गए. क्रिसमस के एक दिन बाद और बॉक्सिंग डे के कारण इसे क्रिसमस सुनामी और बॉक्सिंग डे सुनामी जैसे नाम दिए गए.

  • 6/9

सुनामी इतनी खतरनाक थी कि उसका भयानक मंजर भुलाया नहीं जा सकता. जमीन से कई फीट ऊपर पानी की लहरें आईं और सबको समाकर चली गईं.

Advertisement
  • 7/9

आपको बता दें, हिंद महासागर से उठी उग्र लहरों का पानी रात के अंधेरे में कई तटीय इलाकों में बसे रिहायशी क्षेत्रों में घुस गया था. खतरनाक लहरों ने हजारों लोगों को मौत की नींद सुला दिया था.

  • 8/9

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अंदाजे के मुताबिक बताया जाता है कि कुदरत का वो प्रहार, साल 2004 में आई सुनामी जितनी एनर्जी का था, वो 23 हजार हिरोशिमा टाइप बमों के बराबर था.

  • 9/9

सुनामी के कारण एक दिन में लाखों लोगों के सिर से रहने की छत उजड़ गई और बेघर हो गए. हजारों लोग लापता हो गए.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement