'बेज्जइती न हो इसलिए छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है AAP सरकार', बच्चों से बातचीत में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के साथ बातचीत में आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार अपनी छवि सुधारने के चक्कर में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. मोदी ने कहा कि दिल्ली में 9वीं के बाद सिर्फ उन्हीं छात्रों को आगे बढ़ने दिया जाता है, जिनके पास पास होने की गारंटी होती है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों से बातचीत की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों से बातचीत की

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

छात्रों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधा है. छात्रों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर घेरा कि किस तरह से AAP (आम आदमी पार्टी) सरकार की छवि सुधारने के लिए छात्रों के भविष्य को नुकसान पहुंचा रही है.

पीएम मोदी ने दिल्ली के स्कूली बच्चों से खास बातचीत की. छात्रों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने सुना है कि दिल्ली में वे (आप सरकार) बच्चों को 9वीं कक्षा के बाद आगे नहीं जाने देते. केवल उन्हीं बच्चों को आगे जाने दिया जाता है, जिनके पास पास होने की गारंटी होती है. क्योंकि अगर उनका रिजल्ट खराब आता है, तो उनकी सरकार की इज्जत खराब हो जाएगी. इसलिए बहुत बेईमानी से काम किया जाता है."

Advertisement

 

दरअसल, यह छात्रों के लिए इम्तिहान का समय है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्र स्ट्रेस में रहते हैं. ऐसे में पीएम मोदी बीच-बीच में छात्रों से बातचीत करके उन्हें मोटिवेट करते हैं. पीएम छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' करके उन्होंने तनाव दूर करने के साथ-साथ परीक्षा से जुड़े टिप्स भी देते हैं.

पीएम मोदी की छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से जुड़ने की इस पहल परीक्षा पे चर्चा 2025 (पीपीसी 2025) के 8वें संस्करण को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. इस पहल में 2.94 लाख स्कूलों, 12.81 लाख शिक्षकों और 1.42 करोड़ विद्यार्थियों की भागीदारी ने इसे एक राष्ट्रीय उत्सव बना दिया है. फिलहाल पीपीसी 2025 के आयोजन तारीख घोषित नहीं की गई है. पिछले साल यह आयोजन 29 जनवरी को हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement