Board Exam Date Sheet 2023: जानिए किस राज्य में कब होंगे बोर्ड एग्जाम, ये है जरूरी अपडेट

Board Exam 2023 Time Table: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की तैयारियों में जुटे छात्र अपनी डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, CISCE समेत कुछ राज्यों के बोर्ड ने परीक्षाओं की डेट शीट घोषित कर दी हैं. जानिए- एग्जाम से जुड़ी जरूरी अपडेट.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

Board Exam 2023 Time Table: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां जोरों पर हैं. छात्र तय समय पर लास्ट मिनट तैयारी के टिप्स अपनाते हुए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. साल  2023 शुरू होते ही बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा. जनवरी से ही अलग-अलग बोर्ड प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. वहीं, 15 फरवरी से सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. ऐसे में स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट का इंतज़ार कर रहे हैं. इधर CISCE समेत कुछ राज्यों के बोर्ड ने परीक्षाओं की तिथियां घोषित भी कर दी हैं.

Advertisement

CBSE Board Exam 2023 Time Table: 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE ने पहले ही घोषणा कर दी है कि बोर्ड परीक्षाएं 15 फ़रवरी 2023 से शुरू होंगी. बोर्ड अपनी पूरी डेट शीट टाइम टेबल की बात करें तो बोर्ड आमतौर पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ से 2 महीने पहले टाइम टेबल जारी कर देता है. ऐसे में बोर्ड जल्द ही एक या दो सप्ताह के भीतर टाइम टेबल रिलीज़ कर सकता है.

UP Board Exam 2023
वहीं, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के अनुसार UP Board Exam 2023  (यूपी बोर्ड परीक्षा 2023) 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 का टाइम टेबल जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा. विभ‍िन्न रिपोर्ट के अनुसार, यूपी बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 में होंगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं फ़रवरी में शुरू होंगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे डेट शीट के लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर नज़र बनाए रखें.

Advertisement

MP Board Exam 2023
एमपी बोर्ड (MP Board Exam 2023) 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक चलेंगी. मध्यप्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक होंगी. पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा 21 मार्च से 18 अप्रैल एवं 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी से 13 अप्रैल तक चलेगी.

CISCE Board Exam 2023
सीआईएससीई (CISCE Board Exam 2023) 10वीं की परीक्षाएं 27 फ़रवरी से शुरू होकर 29 मार्च तक चलेंगी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा 13 फ़रवरी 31 मार्च तक आयोजित की जांएगी. इसके अलावा यूपी बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट भी जल्द ही जारी होने की उम्मीद की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement