NTA NEET 2021 Notification: 01 अगस्त को होगी मेडिकल प्रवेश परीक्षा, 11 भाषाओं में होगा एग्जाम

NTA NEET 2021 Notification: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET एग्जाम की तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि परीक्षा का आयोजन 'पेन और पेपर मोड' में किया जाएगा. NTA की ऑफिशयल वेबसाइट ntaneet.nic.in/nta.ac.in पर मेडिकल प्रवेश के लिए होने वाली NEET परीक्षा की तारीख का ऐलान किया गया है.

Advertisement
NTA NEET Exam Notification 2021 latest updates NTA NEET Exam Notification 2021 latest updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • NTA ने किया NEET एग्जाम की तारीख का ऐलान
  • 01 अगस्त को आयोजित होगी मेडिकल प्रवेश परीक्षा

NTA NEET 2021 Notification: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2021 प्रवेश परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस साल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का आयोजन 01 अगस्त को किया जाएगा.

शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को एग्जाम की तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि परीक्षा का आयोजन 'पेन और पेपर मोड' में किया जाएगा. NTA की ऑफिशयल वेबसाइट ntaneet.nic.in/nta.ac.in पर मेडिकल प्रवेश के लिए होने वाली NEET परीक्षा की तारीख का ऐलान किया गया है.

Advertisement

एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS, और BHMS पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए NEET 2021 का आयोजन संबंधित मानदंडों, दिशा-निर्देशों के अनुरूप एनटीए द्वारा किया जा रहा है.

परीक्षा का हिंदी और अंग्रेजी समेत 11 भाषाओं में 01 अगस्त को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इसमें परीक्षा पाठ्यक्रम, आयु के लिए पात्रता मानदंड, आरक्षण, सीटों का वर्गीकरण, परीक्षा शुल्क, परीक्षा के केंद्र संबंधित जानकारी जल्द ही जारी कर दी जाएगी. 

बता दें कि NEET प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को साइंस स्ट्रीम से 12वीं होना जरूरी है. 12वीं बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स भी नीट 2021 परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement