BSF के 549 पदों पर भर्ती आज से शुरू हो गई है. इस पद पर भर्ती के अंतर्गत 30 से ज्यादा खेलों को शामिल किया गया है. इनमें एथलेटिक्स,फुटबॉल, बाक्सिंग, कबड्डी समेत कई खेल शामिल हैं.
कॉन्स्टेबल (जीडी) के पद पर आवेदन 27 दिसंबर से शुरू हो गए हैं, जो 15 जनवरी, 2026 को बंद हो जाएंगे. उम्मीदवार को इसके लिए 159 रुपये का फीस भुगतान करना होगा.
इस पद पर आवेद करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम एज 18 साल और अधिकतम एज 23 साल होनी चाहिए. एज की गणना 1 अगस्त 2025 को देखते हुए की जाएगी. वहीं, आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी.
सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो उम्मीदवारों को पहले शॉर्टलिस्ट कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा और आखिरी में डिटेल्ड एग्जामिनेशन होगा.
आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें. मांगी गई सभी डिटेल्स को फिल कर अपलोड करें. इसके बाद से फॉर्म सब्मिट करें.