तीन नए साइलो में सौ से ज्यादा परमाणु मिसाइलें लोड... पेंटागन रिपोर्ट ने खोली चीन की पोल

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट ने चीन की बढ़ती सैन्य महत्वाकांक्षा को गंभीर बताते हुए दावा किया है कि उसने तीन नए साइलो क्षेत्र में सौ से ज्यादा परमाणु मिसाइलें तैनात की हैं.

Advertisement
चीन ने मंगोलिया सीमा पर तैनात किए आईसीबीएम (File Photo) चीन ने मंगोलिया सीमा पर तैनात किए आईसीबीएम (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट ने चीन की बढ़ती सैन्य महत्वाकांक्षा को उजागर किया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की इस रिपोर्ट में चीन की सैन्य महत्वाकांक्षा को गंभीर बताते हुए दावा किया गया है कि हथियार नियंत्रण की बातचीत में बीजिंग की कोई रुचि नहीं है. इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि चीन ने साइलो क्षेत्र में सौ से ज्यादा अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें (आईसीबीएम) तैनात किए हैं.

Advertisement

पेंटागन ने पहले भी चीन में नए साइलो क्षेत्रों का खुलासा किया था. हालांकि, तब मिसाइलों की तैनाती को लेकर कोई आंकड़ा नहीं दिया था. पेंटागन ने अपनी मसौदा रिपोर्ट के मुताबिक ये मिसाइलें मंगोलिया की सीमा के समीप तीन नए साइलो क्षेत्रों में तैनात की गई हैं. ये मिसाइलें ठोस ईंधन वाली डीएफ-31 श्रेणी की बताई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: भारत से रिश्ते सुधारने में जुटा चीन, भारतीयों के लिए शुरू किया ऑनलाइन वीजा सिस्टम

बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स, शिकागो स्थित एक एनजीओ के मुताबिक परमाणु हथियार संपन्न अन्य देशों के मुकाबले चीन अपने हथियार भंडार का विस्तार और आधुनिकीकरण सबसे तेजी से कर रहा है. वहीं, अब पेंटागन की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजिंग की ओर से परमाणु निरस्त्रीकरण या हथियार नियंत्रण के लिए बातचीत में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वेनेजुएला के सपोर्ट में उतरा चीन, ट्रंप प्रशासन को सुना दी खरी-खरी!

पेंटागन की रिपोर्ट में चीन की ओर से तैनात मिसाइलों का जिक्र किया गया है. लोकेशन भी बताया गया है. लेकिन इसमें टार्गेट का कहीं कोई जिक्र नहीं है. यह रिपोर्ट अमेरिकी संसद में पेश होनी है. हालांकि, यह मसौदा रिपोर्ट है और संसद में पेश होने तक इसमें बदलाव भी संभव है. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार यह कहते आए हैं कि चीन और रूस के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण उनका लक्ष्य है.

चीन ने खारिज की रिपोर्ट

पेंटागन की इस मसौदा रिपोर्ट को चीन ने खारिज कर दिया है. चीन ने इसे बदनाम करने की कोशिश बताया है और कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की कोशिश में ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट का मसौदा ऐसे समय पर आया है, जब चीन ने वेनेजुएला के समर्थन में बयान दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement