भारत और फ्रांस की वायुसेनाओं के बीच द्विपक्षीय अभ्यास ‘एक्सरसाइज़ गरुड़’ का आठवां संस्करण (Garuda-25) 27 नवंबर 2025 को फ्रांस के एयर बेस 118, मों-द-मार्सां में सफलतापूर्वक समाप्त हो गया. भारतीय वायुसेना का दल 2 दिसंबर को स्वदेश लौट आया.
इस बार का गरुड़ अभ्यास अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वायु अभ्यास था जिसमें भारतीय वायुसेना ने हिस्सा लिया. भारतीय दल में शामिल थे...
यह भी पढ़ें: आर्कटिक पर होगा कब्जा...रूस ने भारत को दिया आइसब्रेकर जहाज निर्माण का प्रस्ताव
दोनों देशों की वायुसेनाओं ने एक साथ मिलकर बहुत जटिल हवाई अभियान किए. इनमें शामिल थे...
यह भी पढ़ें: भारत को क्यों चाहिए रूस का Su-57 फाइटर जेट? जानिए वॉर पावर
अभ्यास के दौरान भारतीय तकनीकी दल ने विमानों को हमेशा तैयार रखा, जिससे एक भी मिशन रुका नहीं. दोनों देशों के बड़े अधिकारी समापन समारोह में आए और सैनिकों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सभी ने बहुत अनुशासन, पेशेवराना अंदाज़ और समर्पण दिखाया.
‘गरुड़-25’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत और फ्रांस रणनीतिक रूप से बहुत करीबी साझेदार हैं. इस अभ्यास से भारतीय वायुसेना को युद्ध लड़ने की नई क्षमता और अनुभव मिला. साथ ही विदेशी वायुसेनाओं के साथ मिलकर काम करने की समझ और गहरी हुई.
भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा कि यह अभ्यास हमारी तैयारियों को अगले स्तर पर ले गया है. सीखे गए सबक भविष्य में बहुत काम आएंगे. भारत और फ्रांस के बीच गरुड़ अभ्यास 2003 से चल रहा है. कभी भारत में, कभी फ्रांस में होता है. पिछले संस्करण 2022 में जोधपुर (राजस्थान) में हुआ था. अब अगला गरुड़ अभ्यास भारत में होगा.
मंजीत नेगी