अमेरिका के खिलाफ चीन बना रहा नई सबमरीन, जानिए किसके पास कितनी पनडुब्बियां?

चीन नई तरह की पनडुब्बी बना रहा है. ताकि अमेरिकी नौसेना की तुलना में अपनी ताकत बढ़ा सके. इसका खुलासा सैटेलाइट तस्वीर से हुआ है. वैसे तो चीन नौसैनिक ताकत में अमेरिका को कई मामलों में टक्कर देता है. कई मामलों में पीछे भी है. आइए जानते हैं दोनों को नौसैनिक ताकत...

Advertisement
चीन नई क्लास की पनडुब्बी बना रहा है, जिसका इस्तेमाल वह अमेरिका के खिलाफ करने की तैयारी में है. (प्रतीकात्मक फोटोः AFP) चीन नई क्लास की पनडुब्बी बना रहा है, जिसका इस्तेमाल वह अमेरिका के खिलाफ करने की तैयारी में है. (प्रतीकात्मक फोटोः AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन एक नई डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी बना रहा है. यह खुलासा किया है टॉम शुगर्ट ने. टॉम में पूर्व अमेरिकी नौसैनिक और डिफेंस एनालिस्ट हैं. चीन अपनी सबमरीन को वुहान जिले के वुचांग शिपयार्ड में बना रहा है. चीन अपनी नौसेना की ताकत को बढ़ा रहा है, ताकि अमेरिका को टक्कर दे सके. 

पिछले साल अमेरिकी डिफेंस डिपार्टमेंट ने एक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें बताया था कि चीन के पास 48 डीजल इलेक्ट्रिक सबमरीन है. इनमें से 21 3600 टन की टाइप 039ए और बी हैं. जिन्हें युआन क्लास सबमरीन कहते हैं. ये एंटी-शिप मिसाइलें दागने की ताकत रखती हैं. पेंटागन का अनुमान है कि चीन 2025 तक 25 और ऐसी ही सबमरीन बनाएगा और अपनी नौसेना में शामिल करेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Iran Israel War: इस्माइल हानिया के खात्मे से क्या छिड़ेगी इजरायल-ईरान में जंग? जानिए दोनों देशों की कितनी है मिलिट्री ताकत

पहले जानते हैं दोनों की नौसैनिक ताकत ... 

चीन अपनी नौसेना के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका चौथे स्थान पर. अब अगर बात करें कि एयरक्राफ्ट कैरियर की तो चीन के पास फिलहाल तीन और अमेरिका के पास 11 हैं. इस मामले में अमेरिका दुनिया में पहले नंबर पर है.  चीन के पास तीन हेलो कैरियर हैं. अमेरिका के पास 9 हैं. 

यह भी पढ़ें: Indian Navy में जल्द शामिल होगी दूसरी न्यूक्लियर सबमरीन... जानिए INS Arighat की ताकत

जहां तक पनडुब्बियों की बात है, उसमें चीन सिर्फ थोड़ा ही पीछे हैं अमेरिका से. चीन के पास 61 तो अमेरिका के पास 64 सबमरीन हैं. चीन के पास 49 डेस्ट्रॉयर यानी विध्वंसक युद्धपोत हैं. वहीं, अमेरिका के पास 75. चीन के पास फ्रिगेट 42 हैं, लेकिन अमेरिका के पास एक भी नहीं. चीन के पास 72 कॉर्वेट हैं, जबकि अमेरिका के पास 23. 

Advertisement

नए तरह की पनडुब्बी बना रहा है चीन

टॉम शुगर्ट ने कहा कि ये तस्वीर प्लैनेट लैब्स ने इस साल 26 अप्रैल को ली थी. लेकिन उन्हें इसका एनालिसिस करने में काफी समय लग गया. संभावना ये थी कि चीन कोई नई क्लास की पनडुब्बी बना रहा है. यह पनडुब्बी 83 से 85 मीटर यानी 272 से 279 फीट लंबी लग रही है. जबकि युआन क्लास की पनडुब्बियां 77 मीटर लंबी हैं. 

यह भी पढ़ें: US अपने सभी फाइटर जेट्स में लगा रहा Mako हाइपरसोनिक मिसाइल, रूस-चीन की हालत होगी खराब

इसलिए यह संभावना थी कि ये नए क्लास की पनडुब्बी है. इसका स्टर्न भी X जैसा दिख रहा है. यानी इसकी मैन्यूवरिंग ज्यादा आसान और नियंत्रित होगी. इससे पानी के अंदर आवाज भी कम होगी. जबकि चीन के युआन क्लास सबमरीन में इस तरह का स्टर्न नहीं है. न पुरानी सीरीज में, न ही नई सीरीज में. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement