21 जुलाई 2025 को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक दर्दनाक हादसा हुआ. बांग्लादेश वायुसेना (BAF) का F-7 BGI ट्रेनिंग जेट माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज में क्रैश हो गया, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. 171 लोग घायल हुए. इस जेट को चीन ने बनाया था.
ये हादसा बांग्लादेश के इतिहास में सबसे भयानक विमान दुर्घटनाओं में से एक है. पिछले 30 साल में BAF के 27 विमान क्रैश हो चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर चीनी जेट्स थे. आइए, समझते हैं कि ये हादसा क्यों हुआ. F-7 जेट क्या है. चीनी जेट्स का अतिक्रमण इसकी वजह कैसे बन रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में कॉलेज पर गिरकर जला चाइनीज एयरक्राफ्ट... जानिए F7 ट्रेनर जेट के बारे में
क्या हुआ ढाका में?
21 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 1:06 बजे, BAF का F-7 BGI ट्रेनिंग जेट ढाका के उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के कैंपस में क्रैश हो गया. ये जेट AK खानदाकर एयर फोर्स बेस से ट्रेनिंग मिशन के लिए उड़ा था, लेकिन 12 मिनट बाद ही तकनीकी खराबी (मैकेनिकल फेल्यर) की वजह से नीचे आ गिरा. जेट कॉलेज के दो मंजिला भवन से टकराया, जिससे आग लग गई और धुआं फैल गया.
इस हादसे में फ्लाइट लेफ्टिनेंट तौकीर इस्लाम सागर, जो अपनी पहली सोलो फ्लाइट पर थे, सहित 25 लोग मारे गए. इनमें ज्यादातर बच्चे थे, क्योंकि स्कूल में उस वक्त क्लास चल रही थी. 171 लोग घायल हुए, जिनमें से 25 की हालत गंभीर है.
घायलों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी और कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल (CMH) में ले जाया गया. बांग्लादेश फायर सर्विस, सेना और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
बांग्लादेश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस ने इसे राष्ट्रीय दुख का पल बताया और जांच का वादा किया. मंगलवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया गया. झंडे आधे झुके रहे. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया और मदद की पेशकश की.
यह भी पढ़ें: स्टील्थ फाइटर जेट के इंजन भारत में बनेंगे... फ्रांस से होने जा रही 61,000 करोड़ रुपये की बड़ी डिफेंस डील
30 साल में 27 क्रैश: चीनी जेट्स पर सवाल
पिछले 30 साल में BAF के 27 विमान क्रैश हुए हैं, जिनमें से पिछले दो दशकों की 11 दुर्घटनाओं में 7 चीनी जेट्स (F-7MB, F-7BG, FT-7, PT-6), 3 रूसी (याक-130) और 1 चेक (L-39) शामिल हैं. ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी जेट्स की खराबी इन हादसों की बड़ी वजह है. कुछ बड़े हादसे...
क्या चीनी जेट्स ही दोषी हैं?
एक पूर्व BAF अधिकारी ने ढाका ट्रिब्यून को बताया कि चीनी जेट्स की पुरानी तकनीक और खराब रखरखाव हादसों की बड़ी वजह हैं. F-7 का डिजाइन मिग-21 पर आधारित है, जो 50 साल पुराना है. इसमें आधुनिक सुरक्षा सिस्टम की कमी है. इंजन व एवियोनिक्स में बार-बार खराबी आती है.
भारत-पाकिस्तान के ऑपरेशन सिंदूर में भी पाकिस्तान के F-7 जेट्स ने खराब प्रदर्शन किया. उनकी PL-15 मिसाइल्स भी नाकाम रहीं. इससे चीनी हथियारों की विश्वसनीयता पर सवाल उठे हैं.
यह भी पढ़ें: पहले मिग, अब जगुआर क्रैश... अभी कौन से फाइटर जेट भारत करता है इस्तेमाल, क्या है फ्यूचर प्लान?
शहरी अतिक्रमण: खतरे की जड़
हादसा ढाका के उत्तरा इलाके में हुआ, जो 2 करोड़ की आबादी वाला घनी बस्ती वाला क्षेत्र है. माइलस्टोन स्कूल में 2000 बच्चे पढ़ते हैं. क्रैश दोपहर में हुआ, जब क्लास चल रही थी. एक रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी ने बताया कि जेट लैंडिंग के लिए मिडल मार्कर लाइन पर था, लेकिन पास का इलाका पहले खाली नहर था, जो अब बस्ती बन चुका है.
समस्या
पायलट तौकीर ने जेट को घनी आबादी से दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे. अगर ये नियम फॉलो होते, तो शायद हादसा टल सकता था.
हादसे की वजहें: विशेषज्ञ क्या कहते हैं?
विशेषज्ञों ने हादसे की कई वजहें गिनाई हैं...
BAF ने एक हाई-लेवल जांच कमेटी बनाई है, जो हादसे की असल वजह ढूंढेगी.
बांग्लादेश वायुसेना की हालत
BAF की ताकत सीमित है. ये ज्यादातर सीमा सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा पर फोकस करती है. इसके पास करीब 40 F-7 जेट्स (F-7MB, F-7BG, F-7BGI) और कुछ मिग-29 और याक-130 हैं. Forces Goal 2030 के तहत BAF अपनी ताकत बढ़ा रही है, लेकिन...
यह भी पढ़ें: लद्दाख में 15 हजार फीट पर Akash Prime डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, चीन-PAK के हवाई हमलों से बचाएगा
हादसे का असर
इस हादसे ने कई सवाल खड़े किए हैं...
ऋचीक मिश्रा