फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी

फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर (Fact Checker Mohammad Zubair) के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले लखीमपुर खीरी जिले के स्थानीय पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच में चुट गई है.

Advertisement
मोहम्मद जुबैर को 27 जून को पुलिस ने किया था अरेस्ट. (File Photo) मोहम्मद जुबैर को 27 जून को पुलिस ने किया था अरेस्ट. (File Photo)

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST
  • शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस
  • मोहम्मद जुबैर की बढ़ाई गई है 14 दिन की न्यायिक हिरासत

फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर (Fact Checker Mohammad Zubair) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले स्थानीय पत्रकार आशीष कटियार को जान से मारने की धमकी दी गई है. स्थानीय पत्रकार ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.

मोहम्मदी के रहने वाले स्थानीय पत्रकार आशीष कटियार ने करीब 10 महीने पहले फैक्ट चेकर जुबैर के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई थी. आशीष का आरोप है कि जब वो कोर्ट जाने के लिए घर से निकले तो रास्ते में दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है.

Advertisement

मोहम्मदी थाने में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर और मामले के जांच अधिकारी धीरज शुक्ला ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. शिकायतकर्ता से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

इधर, आशीष कटियार की ओर से दर्ज एफआईआर में मोहम्मद जुबैर की आज मोहम्मदी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई. पेशी के बाद अदालत ने जुबैर की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी. साथ ही फैक्ट चेकर पर मोहम्मदी थाने की पुलिस ने 153बी, 505(2), 505(1)(बी) धाराएं बढ़ाई हैं. जुबैर की जमानत अर्जी और पुलिस रिमांड पर अब 13 जुलाई को अगली सुनवाई होनी है. उन्हें 27 जून को पुलिस ने अरेस्ट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement