सोशल मीडिया पर दोस्ती, अकेले में मुलाकात... लड़की से सामूहिक बलात्कार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवार के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान कर ली गई है. एसपी सुमित अग्रवाल ने कहा कि मुख्य आरोपी पीड़िता को पहले से जानता था और वे सोशल मीडिया पर संपर्क में आए थे.

Advertisement
पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को पकड़ा है पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को पकड़ा है

aajtak.in

  • रांची,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

Ranchi Gang Rape Case: झारखंड की राजधानी रांची को एक वारदात ने शर्मसार कर दिया. जहां दो दिन पहले एक लड़की के साथ तीन लोगों ने सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. लेकिन अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को  पुलिस ने यह जानकारी दी.

यह वारदात कुछ दिन पहले नामकुम थाना क्षेत्र में हुई थी, लेकिन पीड़िता के पिता ने 27 अप्रैल को पुलिस थाने जाकर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. रांची के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुमित कुमार अग्रवाल ने पीटीआई को बताया कि शिकायत के आधार पर एक टीम गठित की गई थी और अपराध में शामिल सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवार के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान कर ली गई है. एसपी सुमित अग्रवाल ने कहा कि मुख्य आरोपी पीड़िता को पहले से जानता था और वे सोशल मीडिया पर संपर्क में आए थे.

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पीड़ित लड़की को मुख्य आरोपी एक पहाड़ी इलाके में ले गया, जब वह बाजार से लौट रही थी. मुख्य आरोपी के दो साथी पहले से ही उस इलाके में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इसके बाद तीनों आरोपियों ने अपराध को अंजाम दिया. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement