हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में मध्य प्रदेश के भोपाल की युवती के हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पकड़वाने में उसकी कमीज में लगे खाने के दाग ने अहम भूमिका निभाई. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि युवक ने अपना आईडी प्रूफ होटल में नहीं दिया था, सिर्फ युवती का ही आधार कार्ड जमा कराया था. इस वजह से पुलिस को आरोपी की पहचान करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ऐसे में पुलिस की टीम को सूचना मिली कि जब आरोपी होटल छोड़ रहा था तो उसकी कमीज पर खाने का पीले रंग का दाग लगा था. पुलिस की टीम ने फोन कॉल डिटेल से उसे ट्रेस किया और जब एचआरटीसी की बस को रोका गया तो आरोपी उसमें बैठा हुआ था. पुलिस की टीम ने कमीज में लगे दाग के आधार पर उसे दबोच लिया.
'दोनों एक दिन अटल टनल और सीस्सू गए थे घूमने'
13 मई को जब दोनों होटल आए थे तो उनके पास एक छोटा-सा ही बैग था और अगले दिन वह शेयरिंग टैक्सी के माध्यम से लाहौल के अटल टनल और सिस्सू भी घूमने गए थे. सिस्सू ले जाने वाले टैक्सी चालक ने पुलिस को दिए अपने बताया कि दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ. उसने दोनों को होटल भी वापस छोड़ा.
होटल कर्मचारियों के अनुसार, जब यह दोनों वापस होटल आए तो उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं था. अगली सुबह आरोपी ने युवती के बीमार होने का बहाना बनाकर नाश्ता अपने कमरे में ही मंगवा लिया. 15 तारीख सुबह से देर शाम कमरे से कोई बाहर नहीं आया. शाम के समय आरोपी युवक वापस जाने लगा तो उसके पास काफी बड़ा बैग था. बैग देखकर भी युवक पर शक हुआ.
होटल स्टाफ को किया गुमराह
जब होटल स्टाफ ने युवती के बारे में पूछा तो आरोपी युवक ने बताया कि वह तो लेह गई है. बैग काफी भारी था और आरोपी युवक से वह बैग भी उठाया नहीं जा रहा था. जब टैक्सी ड्राइवर ने बैग को उठाने की कोशिश की तो तुरंत आरोपी युवक घबराया और मौके से फरार हो गया और होटल के कर्मचारियों ने इस बारे मनाली पुलिस को सूचित कर दिया.
भोपाल की शीतल और पलवल का विनोद
मनाली पुलिस के मुताबिक, मृतक युवती की पहचान शीतल कौशल (26 साल) अजय नगर, शाहपुरा हुजूर, भोपाल (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है और आरोपी युवक की पहचान विनोद कुमार (23 साल) असावटा मोड, जिला पलवल (हरियाणा) के रूप में हुई है. वहीं, अब यह भी माना जा रहा है कि आरोपी युवक हत्या के इरादे से ही युवती को यहां पर लाया था. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों के बीच क्या रिश्ता था और किन कारणों के चलते आरोपी युवक ने युवती की हत्या की?
4 साल से एक-दूसरे को जानते थे शीतल और विनोद
इसके अलावा, मृतक युवती के पिता कैलाश कौशल ने बताया कि दोनों चार साल से एक दूसरे को जानते थे. शीतल 5 मई से लापता चल रही थी. पिता ने बताया कि बीकॉम करने के बाद उनकी बेटी मध्य प्रदेश में ही एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी. उससे बड़ा और एक छोटा भाई भी है. शीतल 5 मई को बिना कुछ बताए ₹10000 और अपना मोबाइल फोन लेकर चली गई थी. ऐसे में परिजनों ने मध्य प्रदेश में भी पुलिस को उसके घर से लापता होने की सूचना दी थी. अब उसके दोनों भाई शव लेने के लिए मध्य प्रदेश से मनाली के लिए रवाना हो गए हैं.
इनका कहना
एसपी कुल्लू डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि मनाली पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ की कर रही है कि आखिर किन कारणों के चलते उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है? पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की युवती की मौत कब और कैसे हुई.
मनमिंदर अरोड़ा / रवीश पाल सिंह