एक वक्त था जब अतीक अहमद के नाम से ना सिर्फ प्रयागराज बल्कि पूरे पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश में एक दहशत थी. दहशत भी ऐसी की केस की सुनवाई के लिए जज तक मना कर देते थे. लेकिन वक्त का पहिया ऐसे घूमा कि अब अतीक गिड़गिड़ा रहा है और मिन्नतें मांग रहा है कि परिवार को बख्श दो.