'वो मुझे मारता था, तंग आ गई थी उससे'...और पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर पति को मार डाला

दिल्ली के कालकाजी इलाके में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. पत्नी ने कहा कि पति उसे बहुत मारता था. इसलिए वह अपनी जिंदगी प्रेमी के साथ बिताना चाहती थी. प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने प्लान बनाया और पति को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या
  • आरोपी पत्नी ने कबूल लिया अपना जुर्म
  • भागने की फिराक में था प्रेमी, पुलिस ने पकड़ा

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. दोनों पर हत्या करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, 32 वर्षीय स्वर्नाली घोष और 35 वर्षीय मोहनपाल उर्फ शांतुन ने मिलकर अर्जुन घोष की हत्या कर दी. मामला दिल्ली के कालकाजी इलाके का है.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अर्जुन घोष का शव उसके घर में बिस्तर पर पड़ा मिला था. मृतक की गर्दन में निशान थे, जिससे साफ पता लग रहा था कि उसकी किसी तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो उन्हें मृतक की पत्नी पर शक हुआ. जब मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया.

Advertisement

आरोपी पत्नी स्वर्नाली ने बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति अर्जुन की हत्या की है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत महिला के प्रेमी मोहनपाल का पता लगाया और उसे साकेत मॉल के पास से गिरफ्तार किया. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साउथईस्ट) एशा पाण्डेय ने बताया कि आरोपी मोहनलाल पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसे भागने से पहले ही पकड़ लिया.

प्रेमी के साथ मिलकर बनाया हत्या का प्लान
पुलिस पूछताछ में आरोपी स्वर्नाली ने बताया कि उसका पति अर्जुन उसे बहुत मारता-पीटता था. वह उसकी प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी. तभी दो साल पहले उसकी मुलाकात मोहनलाल से हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं और अफेयर शुरू हो गया. स्वर्नाली ने आगे बताया कि वह मोहनलाल के साथ ही रहना चाहती थी. इसलिए दोनों ने मिलकर अर्जुन को मारने का प्लान बनाया. फिर मिलकर दोनों ने चाकू से अर्जुन की गला रेतकर हत्या कर दी. बाद में मोहनलाल ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून लगे कपड़ों को किसी नाले में फेंक दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement