UP: कब्र से निकला महिला की मौत का राज, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देख हैरान रह गई पुलिस

यूपी के सहारनपुर जिले (UP Saharanpur) में एक महिला की लाश कब्र से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला की हत्या की पुष्टि हुई है. महिला की हत्या उसके ही पति ने की है. पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Aajtak) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Aajtak)

अनिल भारद्वाज

  • सहारनपुर,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • उस्मान ने ही की थी पत्नी हिना की हत्या
  • तंत्र-मंत्र के चक्कर में दिया वारदात को अंजाम

यूपी के सहारनपुर (Saharanpur Uttar Pradesh) के थाना कुतुबशेर क्षेत्र में एक मस्जिद के इमाम उस्मान पर उसकी सास ने पत्नी की हत्या कर शव दफनाने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर इमाम की सास ने एसएसपी और डीएम से मिलकर शिकायत की थी. पुलिस ने इमाम की सास की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया. इसके बाद शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम कराया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, 20 मई को सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र में 62 फुटा रोड की निवासी खुर्शीदा ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी पुत्री हिना की हत्या उनके दामाद उस्मान ने की है. इस शिकायत के बाद थाना कुतुबशेर में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. इसके बाद पुलिस ने दबनी कब्रिस्तान में दफनाए गए महिला के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम कराया. हत्या के आरोपी मो. उस्मान को पुलिस ने एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया. उस्मान बंदरजूड मजाहिदपुर सतीवाला थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार का रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंः 'मुझे अफसोस नहीं...' बेटे-बहू का चाकू से गला रेता, फिर जाकर सो गया 74 वर्षीय पिता

उस्मान मौजूदा समय में 62 फुटा रोड थाना कुतुबशेर सहारनपुर में स्थित मतलूब मस्जिद में रह रहा था. उसने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल करते हुए बताया कि वह तंत्र क्रिया करता है. उसकी पत्नी हिना 8 माह की गर्भवती थी. उस्मान के अनुसार, उसे तंत्र क्रिया से पता चला था कि उसकी पत्नी हिना पुत्री को जन्म देने वाली है. उस्मान ने अपनी पत्नी को कई बार गर्भपात के लिए समझाया, लेकिन वह नहीं मानी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, उस्मान को पुत्र की लालसा थी. इसके चलते उस्मान ने 12 मई 2022 को पत्नी हिना को मस्जिद की दुछत्ती से गिराकर उसकी हत्या कर दी. उस्मान ने लोगों को बहकावे में लेकर मृतका हिना के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया था. सहारनपुर के SP City राजेश कुमार ने कहा कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement