पति से हुई कहासुनी तो ढाई साल के मासूम पर उतारा गुस्सा, झाड़ू से की बच्चे की बेरहमी से पिटाई

Rajasthan News: धौलपुर जिले में पति से विवाद होने पर महिला ने ढाई साल के मासूम को बेरहमी से पीटा. इस दौरान बच्चा चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन मां का दिल नहीं पसीजा. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
मासूम की पिटाई करती मां मासूम की पिटाई करती मां

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST
  • पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया
  • किसी बात पर पति से हुआ था विवाद

राजस्थान के धौलपुर में एक मां का बेरहम चेहरा सामने आया है. पति से कहासुनी होने पर महिला मासूम को झाड़ू से बेरहमी से पिटाई करती है और उसे फर्श पर पटक देती है. इसकी जानकारी बाड़ी कोतवाली पुलिस तक पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि पति से महिला का विवाद हुआ था. पति के घर से बाहर निकल जाने के बाद उसका गुस्सा ढाई साल के मासूम पर फूट पड़ा. वह इतने गुस्से में थी कि अपने ही बच्चे की बेरहमी से पिटाई करती हुई घर के बाहर दरवाजे तक ले गई. उसने मासूम की पीठ, सिर और शरीर के हर स्थान पर जमकर पिटाई की. फिर उसको फर्श पर पटक दिया. इस दौरान घर की एक बुजुर्ग महिला और अन्य महिला मासूम की पिटाई देखती रही, लेकिन बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.

Advertisement

इस मामले में बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला सरोज पत्नी बंटी राजपूत बाड़ी शहर के अलीगढ़ सड़क मार्ग पर रहती है. वायरल वीडियो में महिला अपने ढाई साल के बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट कर रही है. महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement